मुख्यमंत्री के पिता के खिलाफ ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन
बिलासपुर। संयुक्त ब्राह्मण समाज के संगठनों ने गुरुवार को कलेक्टोरेट पहुंचकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
इनका आरोप है कि नंदकुमार ने हिन्दू देवी-देवताओं और ब्राह्मण समाज के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की है। बताया गया कि 6 फरवरी को डोंगरगढ़ प्रज्ञागिरी में बघेल मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे। वहां उन्होंने भाषण में हिन्दू देवी-देवताओं ब्राह्मणों के खिलाफ अपमानजनक बातें कही थीं। इससे सामाजिक समरसता को खतरा पैदा हो रहा है। बताया गया कि वे पहले भी ब्राह्मण समाज के खिलाफ इसी तरह का वक्तव्य देते रहे हैं, जिस पर रोक लगाना जरूरी है। संयुक्त ब्राह्मण समिति के सदस्यों ने ज्ञापन के
साथ बघेल के वक्तव्य की सीडी भी सौंपी है।आवेदन की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री को भी भ्ोजी गई की गई है।

Live Cricket Info
