छत्तीसगढ़

रेलवे कर्मी की मौत, आकाशीय बिजली की चपेट में आने से गई जान

https://www.facebook.com/share/Xojit7vcWzNoKuyP/?mibextid=oFDknk

गौरेला पेंड्रा मरवाही। छत्तीसगढ़ में मानसून पहुंच गया है. शुक्रवार को मौसम विभाग ने भारी बारिश और आकाशीय बिजली की चेतावनी जारी की थी. गौरेला पेंड्रा मरवाही में इसी आकाशीय बिजली से रेलवे के गैंगमैन की मौत हो गई. बारिश शुरू होने के बाद गैंगमैन बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़ा था.

पेंड्रारोड हर्री वेंकटनगर रेल मार्ग पर गैंगमैन नीलेश पटेल हमेशा की तरह अपना काम करते हुए आगे बढ़ रहा था. तभी अचानक मौसम बदला और तेज गर्जना के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई. जिसके चलते नीलेश बारिश से बचने के लिए सुरक्षित स्थान खोजने लगा और एक जामुन के पेड़ के नीचे खड़ा हो गया. इसी बीच तेज गर्जना के बारिश और तेज हो गई. कुछ ही देर नीलेश पटेल वहीं गिर गया. बारिश कम होने के कुछ समय बाद नीलेश के साथी जो उससे कुछ दूर पर मौजूद थे उनकी नजर नीलेश पर पड़ी. वे लोग नीलेश के पास पहुंचे तो नीलेश बेहोश पड़ा. तुरंत 112 आपातकालीन सेवा से संपर्क किया गया.

एंबुलेंस पहुंचने के बाद नीलेश को तुंरत जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों के अनुसार आकाशीय बिजली की चपेट में आने से नीलेश की मौत हो गई. गौरेला पुलिस जिला अस्पताल पहुंची और शव का पंचनामा कार्रवाी कर शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. जहां जांच के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.

123
123

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button