नेशनल

केरल में भारी बारिश से कई जिलों में रेड अलर्ट जारी

केरल में लगातार हो रही तेज बारिश से चार लोगों की मौत हो गई है। तमिलनाडु के दो मछुआरों सहित तीन लोग लापता हैं। राज्य के कासरगोड, इडुक्की, कोझिकोड और कन्नूर जिलों में रेड अलर्ट 23 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है। मौसम विज्ञान विभाग ने राज्य के दक्षिणी जिलों में 23 तक घनघोर बारिश का पूर्वानुमान जताया है।
पुलिस ने बताया कि तमिलनाडु के मछुआरे 55 वर्षीय सहयाराजू का शव कोल्लम जिले में मिला। दो अन्य मछुआरों ने तैरकर किसी तरह अपनी जान बचाई। लापता मछुआरों की तलाश जारी है।
नौसेना ने मनेश सेबेस्टियन का शव भी बरामद कर लिया है, जो मीनाचिल नदी से लापता हो गया था। मौसम विभाग ने कोट्टायम, एर्नाकुलम, त्रिशूर और मलप्पुरम जिलों में 25 तक के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
असम बाढ़ में मृतकों की संख्या 64 के पार, कुछ इलाकों में पानी उतरा
असम में रविवार को पांच और मौतों के साथ बाढ़ से मरने वालों की संख्या 64 के पार जा पहुंची है। हालांकि, राज्य के कई इलाकों में पानी उतरने लगा है। राज्य के 33 जिलों में से 18 अब भी बाढ़ की चपेट में हैं, जिसके चलते 38.37 लाख लोग प्रभावित हैं। बाढ़ के चलते काजीरंगा नेशनल पार्क में अब तक 141 पशु मारे जा चुके हैं। वहीं, जोरहाट और ढुबरी जिलों में ब्रह्मपुत्र नदी का पानी उफान पर है।

Related Articles

Back to top button