छत्तीसगढ़
शिक्षक पर गिरी गाज, टीवी लेने छात्रों से लिया था पैसा, कलेक्टर ने किया निलंबित
जशपुर। जिले के कंसाबेल विकासखंड अंतर्गत सहायक शिक्षक के ऊपर टीवी लेने के लिए छात्र – छात्राओं से पैसे लेने की शिकायत पर कलेक्टर ने निलंबन की कार्यवाही की है.
दरअसल पूरा मामला कांसाबेल विकासखंड का है, जहां एक सहायक शिक्षक शेख असगर अली के खिलाफ जशपुर कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल से छात्र – छात्राओं से स्मार्ट टीवी खरीदने के लिए 100 रुपये की उगाही सहित अध्यापन कार्य में लापरवाही बरतने की शिकायत हुई थी.
शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए जशपुर कलेक्टर ने जांच का आदेश दिया. जांच में दोषी पाए जाने पर शासकीय प्राथमिक शाला बहमा के सहायक शिक्षक शेख असगर अली को निलंबित किया गया.