December 3, 2024 |

NEWS FLASH

Latest News
मितानिन सम्मान समारोह में सम्मिलित हुए पार्षद नरेंद्र देवांगन सेल्फ स्टडी करने और धैर्य रखने वाले साधारण व्यक्ति को निश्चित मिलती है सफलता: सुपर 30 आनंद कुमारशादी का झांसा देकर शिक्षिका के साथ दुष्कर्म, कबाड़ व्यवसायी गिरफ्तारमछुआरों के जाल में फंसी 65 किलो की मछलीमहिला सरपंच के विरूद्व फर्जीवाड़ा के आरोप में अपराध पंजीबद्वआरक्षक भर्ती प्रक्रिया: हाई कोर्ट के आदेश की अनदेखी से अभ्यर्थियों का भविष्य अधर मेंट्रैक्टर पलटने से पास में खड़े युवक की ट्राली में दबने से मौतआयुष्मान भारत योजना पर अपोलो की मनमानी! विधायक सुशांत शुक्ला ने दी सख्त चेतावनीकटघोरा थाना मे पति, जेठ व दो जेठानियों पर दहेज़ प्रताड़ना का मामला दर्ज।अधिकारी- कर्मचारियों की समस्याओं के निदान के लिए हर मंगलवार को जनदर्शन
छत्तीसगढ़

हिन्दू नववर्ष पर आयोजित स्कूटर रैली में शामिल हुई सुश्री सरोज पांडेय

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article


कोरबा। जिले में हिन्दू नववर्ष और चेट्रीचंड्र जयंती की भव्यता देखी गई। कोरबा जिले में भगवान झूलेलाल की भक्ति में सिंधी समाज डूबा नजर आया। इस मौके पर सिंधी समाज ने शहर में भव्य वाहन रैली भी निकाली, जिसमें कोरबा लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी सुश्री सरोज पांडेय भी शामिल हुईं और स्कूटर रैली में अगुवानी करती दिखीं।
सुश्री सरोज पांडेय ने लोगों को चेट्रीचंड्र महोत्सव की बधाई दी। रैली में सभी उम्र के लोगों और महिलाओं ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। इस रैली का शहर के टी.पी. नगर, सीएसईबी चौक, घोड़ा चौक और निहारिका चौक पर भव्य स्वागत किया गया। यहां रास्ते में श्रद्धालुओं को शरबत और नाश्ता बांटा गया।
समाज के लोगों ने बताया कि नवरात्र के पहले दिन इस कार्यक्रम का आयोजन हुआ है। सिंधी गुरुद्वारा से शुरू हुई वाहन रैली ने मुख्य मार्ग से होते हुए पूरे शहर का भ्रमण किया। यह वाहन रैली जब ट्रांसपोर्ट नगर चौक पहुंची, तो वहां मौजूद भाजपा प्रत्याशी सुश्री सरोज पांडे भी स्कूटी पर सवार होकर रैली के साथ सीएसईबी चौक तक पहुंचीं।


उन्होंने हाथ जोडक़र लोगों का अभिवादन किया। सिंधी समाज भगवान झूलेलाल का प्राकट्य दिवस मनाता है। इसी दिन से सिंधी नववर्ष भी शुरू होता है। हर घर में भगवान झूलेलाल की आरती ओम जय दूल्हा देवा अखे का मंत्र अक्खो अक्खो जिय पिंड रखो हर घर में गूंज रहा है। सिंधी समाज के लोगों का मानना है कि जल के पास बैठकर अकखे का मंत्र पडऩे से चमत्कारिक परिणाम प्राप्त होते हैं और सभी मानोकामना पूर्ण होती है।

ग्राम यात्रा छत्तीसगढ़

 

नमस्कार

मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।

https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF

#BJPSadasyata2024

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close