पूर्व राजस्व मंत्री सेठ जयसिंह अग्रवाल का नया कारनामा आया सामने ! अब जयसिंह ने करा डाला ये कांड…

कोरबा, आपने वो कहावत तो सुनी ही होगी कि “चोर चोरी से जाए लेकिन हेराफेरी से न जाये” कुछ ऐसा ही हाल पूर्व राजस्व मंत्री सेठ जयसिंह अग्रवाल का हो चला है। जनादेश में करारी शिकस्त मिलने के बाद सेठ को बंगला छीन जाने का भय बना हुआ था लिहाजा सेठ ने अपनी कृपाप्राप्त महापौर राजकिशोर प्रसाद के नाम की तख्ती नगर निगम के बंगला क्रमांक D/1 के सामने टंगवा दी है।
ताकि नगर निगम प्रथम नागरिक का बंगला खाली कराने न पहुंचे। इस बंगले में 9 साल से सेठ काबिज है। वैसे तो ये बंगला रहने के लिए बनाया गया है लेकिन पिछले 9 साल से इस बंगले में कोई रहता नहीं है न ही किसी मेहमान को ठहराया जाता है।
बताते है कि दिन में ये बंगला सेठ जी के प्राइवेट मीटिंग के काम आता है रात को उनके निजी दोस्तों के काम आता है। पहले पूर्व महापौर रेणु अग्रवाल के निवास के नाम से बंगला लिया गया था बाद में मंत्री बनने के कुछ समय बाद खुद के नाम की तख्ती D/1 के सामने लगा दी गई अब ये बंगला कथित तौर पर मौजूदा महापौर राजकिशोर प्रसाद का है। रेणु अग्रवाल से पहले कोरबा नगर निगम में 3 महापौर रहे, श्याम कंवर, लखनलाल देवांगन, जोगेश लांबा लेकिन ये लोग अपने घर से साकेत की चौखट पर कदम रखते रहे लेकिन जब से नगर सरकार की कमान कांग्रेस के हाथ गई है तब से ये बंगला बंगला खेला जा रहा है।
D/1 मिलाकर राजकिशोर के पास अब 4 घर
वैसे तो राजकिशोर प्रसाद के पास घर की कमी नहीं है, बल्कि उनके निजी घर में इतनी जगह है कि उनको किराये पर देना पड़ रहा है। इसके अलावा राजकिशोर प्रसाद ने CSEB के B टाइप याने अधिकारियों के कॉलोनी में एक आलीशान मकान को अपने कब्जे में रखा हुआ है। एक मकान SECL पंप हाउस कॉलोनी का कब्जे में लेकर उसमें वार्ड कार्यालय का बोर्ड लगा दिया गया है।
ये अलग वार्ड है कार्यालय के नाम से वो घर खुले हुए शायद ही किसी ने देखा होगा। न ही वहां वार्ड पार्षद याने महापौर को कोई वहां बैठा पाता है।