छत्तीसगढ़

राइटर सर्किल की पहली कड़ी में शिरकत की लेखक डॉ. स्वाति लोढ़ा ने

https://www.facebook.com/share/Xojit7vcWzNoKuyP/?mibextid=oFDknk

शुक्रवार शाम Hyatt Hotel में प्रभा खैतान फाउंडेशन और एहसास और से राइटर सर्कल की रायपुर पहली कड़ी। कायोजन किया गया । इस अवसर पर लेखक डॉ. स्वाति लोढ़ा ने शिरकत की।
डॉ. स्वाति लोढ़ा ने अपनी किताब “54 reasons why parents sucks phew!” के बारे में अपने विचार साझा किए । उन्होंने अपनी लेखन की यात्रा साथ साथ बच्चो की परवरिश के बारे में अपने विचार रखे ।
जीवन की आपा ढापी में हम किस तरह अपने बच्चो की तरफ ध्यान देना भूल जाते है, और समझ लेते है वो हमारी व्यस्ताए समझ रहे है । वो शायद समझते भी है । पर समझ मां बाप नहीं पाते है कि अच्छी परवरिश की मूल जरूरत समय है । डाइनिंग टेबल टाक्स के दौर में बच्चो से लगातार संवाद कायम रखना आज मां बाप के लिए सबसे बड़ी चुनौती हो गया है ।
वहीं दूसरी चुनौती काम और ज़िन्दगी के बीच समय निकालना और दोनों में नियंत्रण काबिज रखना है । डॉ. स्वाति लोढ़ा के अनुसार काम ज़िन्दगी से अलग है और ज़िन्दगी काम से ।
श्रीमती रंजना मेहरा और शिमती ललिता धारीवाल ने डॉ. स्वाति लोढ़ा का सम्मान किया । इस अवसर पर कार्यक्रम संचालन श्रीमती निधि दागा ने किया ।
डॉ. स्वाति ने लो और पीक की बात भी की । जो बच्चो के लिए पीक और लो है वो शायद मा बाप के लिए ना हो । यह आगे चल कर दूरी कारण बनता है । मां बाप को बच्चो की मनीषा को समझना होगा । यह उम्मीद एक उम्र तक बच्चो से नहीं जा सकती ।

Related Articles

Back to top button