साइकलिंग क्लब के खिलाडिय़ों का बीएसपी ऑफिसर एसोसिएशन ने किया सम्मान
भिलाई । प्रगति भवन सिविक सेंटर में राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में चयनित भिलाई इस्पात संयंत्र साइकिलिंग क्लब के समस्त पदक विजेता खिलाडिय़ों का भिलाई इस्पात संयंत्र ऑफिसर एसोसिएशन द्वारा सम्मान किया गया।
बीएसपी साइकलिंग क्लब के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर अध्यक्ष बीएसपी ऑफिसर एसोसिएशन एवं चेयरमैन सेफी एवं वीआर चन्नावार सचिव,साइकिलिंग एसोसियेशन ऑफ छत्तीसगढ़ ने एक संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि दुर्ग जिला शिक्षा विभाग द्वारा 14 जुलाई को आयोजित दुर्ग संभाग स्तरीय साइकिलिंग प्रतियोगिता में बीएसपी साइकलिंग क्लब के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लगभग सभी पदक अपने नाम किया।
उन्होंने बताया कि बीएसपी साइकलिंग क्लब के खिलाड़ी ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर से ही राज्य के प्रशिक्षक देवप्रकाश वर्मा के निर्देशन में अपना लक्ष्य तय कर अभ्यास में जुटे हुए हैं और वर्तमान में भी इनकी निरंतर अभ्यास जारी है। विशेष प्रशिक्षण के लिए जबलपुर से एनआईएस कोच प्रतीक मनोध्या को विभिन्न तकनीकी विधाओं के साथ अभ्यास करने हेतु नियुक्त किया गया है।
यह समस्त खिलाड़ी आगामी 14 से 17 सितम्बर तक भिलाई में अयोजित ट्रैक साइकिलिंग एवं 6 से 9 अक्टूबर तक रायपुर में अयोजित रोड साइक्लिंग राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में दुर्ग संभाग दल का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस अवसर पर बीएसपी साइकिल पोलो क्लब के अध्यक्ष एवं बीएसपी ऑफिसर एसोसिएशन के महासचिव परविंदर सिंह, ज्ञान चतुर्वेदी, ईवी सुनील, साइक्लिंग एसोसिएशन ऑफ छग के उपाध्यक्ष एस के तिंगुरिया, कोषाध्यक्ष बीना मिश्रा, तोशेंद्र वर्मा आदि ने समस्त खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दी।