छत्तीसगढ़

कैबिनेट मंत्री लखनलाल का करारा प्रहार, बोले- कांग्रेस की सरकार करती रही सिर्फ भ्रष्टाचार, लोगों के लिए सड़क नहीं, कोयले की कालिख से खड़े किए महल और चमकाते रहे अपने घर-बार

https://www.facebook.com/share/Xojit7vcWzNoKuyP/?mibextid=oFDknk

5 साल की उड़न छू सांसद और पूर्व मंत्री जयसिंह करते रहे बस यही कारोबार, अब जनता करेगी चुनाव में पलटवार

कोरबा। कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार ने कोल लेवी और पीएससी जैसे न जाने कितने भ्रष्टाचार किए। जनता के हक के पैसों से अपनी तिजोरी भरते रहे। यहां कोरबा की जनता अपने फेफड़ों में केवल राखड़ और चिमनियों का धुआं झेलती रही, तो 5 साल की उड़न छू सांसद मैडम और पूर्व मंत्री जयसिंह सड़क के बहाने ठेकेदारी राज चलाते रहे। गड्ढे भरी सड़क पर लोग हिचकोले खाते, गिरते पड़ते, चोटिल होने मजबूर हुए और वे कोयले की कालिख अपने स्वर्ण महल खड़े करते रहे। जनता ने सब देखा और विधानसभा के पहले चैप्टर में अपना गुस्सा दिखाया। अब लोकसभा की बारी है, जिसमें कांग्रेस के घोटालेबाजों को करारा जवाब मिलेगा।

कुसमुंडा-सर्वमंगला मार्ग को लेकर कांग्रेसी सांसद और पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल पर सीधा हमला करते हुए यह बातें श्रम व उद्योग मंत्री लखनला देवांगन ने कहीं। उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों का ध्यान जनता की परेशानियों या जरूरतों से जुड़ी कोयलांचल की सड़क पर नहीं, कोयले के जरिए वसूले जाने वाले करोड़ों के कमीशन पर टिकी रही। कैबिनेट मंत्री लखन देवांगन ने इस निर्माणाधीन सड़क के मुद्दे पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल और सांसद ज्योत्सना महंत पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि मौजूदा सांसद ज्योत्सना महंत की निष्क्रियता और लोकसभा क्षेत्र की जनता से दूरी सांसद मैडम को भारी पड़ने वाली है। मंत्री लखन देवांगन ने राज्यसभा सांसद व भारतीय जनता पार्टी की कोरबा लोकसभा प्रत्याशी सरोज सरोज के पक्ष में प्रचार करते हुए, आम लोगों से कोरबा के विकास के लिए बीजेपी को अधिक से अधिक मतों से जीत दिलाने की अपील की है।


ये सड़क कौन बना रहा, किसी से छुपा नहीं, उखाड़ फेंकी सरकार

एसईसीएल कुसमुंडा के प्रेमनगर और विकासनगर आयोजित नुक्कड़ सभा में मंत्री लखन लाल देवांगन ने सर्वमंगला तिराहे से इमलीछापर तक सड़क के मामले में कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा की सबको पता है की ये सड़क कौन बना रहा है। मंत्री लखन ने कहा कि कुसमुंडा-सर्वमंगला सड़क कौन बना रहा है, ये किसी से छुपा नहीं है। तब कोरबा की सांसद ज्योत्सना महंत कहा थी ? क्यों सांसद ने अफसरों और अपने मंत्री को सड़क के लिए नहीं कहा। मंत्री देवांगन ने तंज कसते हुए कहा की कांग्रेस के नेताओ का ध्यान लोगों की समस्या और कोयलांचल की सड़क पर न होकर सिर्फ कोयले के कमीशन पर था। यही वजह है कि आम जनता ने ना केवल कोरबा बल्कि पूरे प्रदेश से कांग्रेस का उखाड़ फेंका।


जब स्कूली बच्चे, एंबुलेंस फंसती थी, तब कहां थी सांसद मैडम

इस सड़क पर जब स्कूली बच्चे, एंबुलेंस, कामगार और स्थानीय लोग घंटो जाम में फंसते थे, तब सांसद ने कभी भी लोगों की समस्या जानने की कोशिश नही की। मंत्री देवांगन ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के शासनकाल में कांग्रेसियों का ध्यान कोयलांचल की सड़कों की बजाय कोयले के कमीशन पर था। उन्होंने कहा की कांग्रेस सरकार में इस सड़क ने लोगों को बहुत परेशान किया है। मंत्री ने कहा की जब सड़क पर घंटो जाम लग रहा था, बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे थे, कर्मी ड्यूटी नहीं जा पा रहे थे।
एक माह के भीतर काम पूरा कराने अफसरों को सख्त निर्देश, नहीं तो ठेका रद्द

मंत्री लखन यहीं नहीं रूके, उन्होंने आगे कहा कि यह सड़क जल्दी पूरी हो इसके लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए जा चुके हैं। अधिकारियों को एक महीने के भीतर काम पूरा कराने को कहा गया है। अगर इस अवधि में काम नहीं हुआ, तो ठेकेदार के काम को निरस्त कर दूसरे ठेका कंपनी को काम दिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button