स्वाभिमान श्रमिक संघ के अस्तित्व में आते ही भयभीत हुआ बालको मैनेजमेंट ! हिटलरशाही तरीके से किया ये काम ?
कोरबा – बालको में एक ताकत बड़ी तेजी से उभरी है वो है सिंह साहब ! अपने आकाओं को खुश करने के फिराक में यहां हर उस परंपरा को तारतार किया जा रहा है,और वेदांता के मानवाधिकारों को शत-प्रतिशत पालन करने के दावों को जमीनी स्तर पर खत्म किया जा रहा है ,जिसकी मिसाल तैयार कर अन्य संयंत्र के श्रमिक अपने हक़ को पाते थे, लेकिन अब यहां श्रमिकों को अपने हक़ के लिए ही जद्दोजहद करना पड़ रहा है। ताज़ा मामला स्वाभिमान श्रमिक संघ के पंजीयन से जुड़ा हुआ है। बालको में श्रमिक विरोधी गतिविधियों के जारी होने और प्रमुख श्रमिक संगठनों के सिंह साहब और एच आर अधिकारियों से उपकृत होने के फेर में मुखर नहीं होने के कारण बालको संयंत्र में कार्यरत जागरूक श्रमिकों ने एक नए श्रमिक संगठन का सृजन किया। काम के मुताबिक नाम तय किया गया “स्वाभिमान श्रमिक संघ” बैठक कर विधिवत पंजीयन हेतु आवेदन भी कर दिया गया लेकिन जैसे ही ये बात सिंह साहब और बालकों एच आर अधिकारियों तक पहुंची वो तिलमिला उठे पहले अपने पॉलिटिकल इनफ्लुएंस का इस्तेमाल कर पंजीयन कार्रवाई की राह में रोड़े अटकाने लगे, उससे भी मन नहीं भरा तो हिटलरशाही अपनाते हुए संघ के मुख्य पदाधिकारी दिनेश सिंह का तबादला राज्य से बाहर अपनी दूसरी ईकाई बैंगलोर में कर परेशान करने लगे।
जबकि कर्मियों के स्थानांतरण को लेकर विवाद स्थानीय संरधान अधिकारी के पास लंबित है, एवं प्रावधानों के अनुसार, विवाद पर सुनवाई के लंबित रहने पर, किसी भी कर्मी का स्थानांतरण, बिना संराधान अधिकारी की अनुमति के करना, अविधिक है|
इसकी सूचना संरधान अधिकारी को भी दी गई, परंतु उनके द्वारा स्थानांतरण रोकने के लिए कोई आदेश प्रबंधन को जारी नहीं किया गया|
बात यहीं खत्म नहीं हुई, बालकों के एच आर अधिकारियों द्वारा श्रमिक संगठन के नेतृतवकर्ता को बुला कर धमकाया गया कि वो लिख कर दे कि वह किसी भी श्रमिक संगठन में नहीं रहेगा और श्रमिक संगठन का सृजन नहीं करेगा|
पंजीयक से मांगी जानकारी
उपरोक्त मामले में स्वाभिमान श्रमिक संघ के अध्यक्ष तेजस्वरी सिंह ने पंजीयक को चिट्ठी लिख बालको के क्रियाकलापों के सम्बंध में जानकारी देते हुए , संघ के पदाधिकारी का बालको से द्वेष पूर्ण स्थानांतरण करने को लेकर और पंजीयन नहीं करने को लेकर उनको जिम्मेदार ठहराया है। तेजस्वरी सिंह ने पंजीयन क्यों नहीं किया जा रहा है इसके लिए 3 दिन में लिखित जानकारी चाही है।
दागी श्रमिक पदाधिकारी कर रहे है राज
स्वाभिमान श्रमिक संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि कुछ समय पहले जिन श्रमिक पदाधिकारियों पर पैसे लेकर नौकरी लगाने के नाम पर एफआईआर दर्ज हुई थी वही दागी श्रमिक नेता अब सिंह साहब के भरोसे राज़ कर रहे है और सिंह साहब का उनको उपकृत करने के बदले में श्रम कानून को हर रोज धता बता रहे है। इसलिए ही स्वाभिमान श्रमिक संघ की बालको में नितांत आवश्यकता है जिससे श्रमिकों के हक़ को मारने वालों के विरुद्ध आवाज बुलंद किया जा सके।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024