चित्रकूट से लगे गांव में ब्लास्ट ,1बच्चे की मौत 3 घायल
मन्दिर में बम फटने से पूरे गांव में फैली दहशत
जगदलपुर। शिव मंदिर में बम फटने से एक बच्चे की मौत हो गई, वहीं एक ही परिवार के 3 लोग घायल हो गए हैं। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस की टीम मौके के लिए रवाना हो गई। घायलों को इलाज के लिए 112 डायल की मदद से अस्पताल भेजा गया। बम फटने की खबर से पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।
यह घटना चित्रकोट मार्ग पर बने देउरगांव की है, जहाँ रविवार सुबह बम फटने से 1 की मौत और 3 घायल हो गये हैं। जानकारी देते हुए लूदू राम ने बताया कि देउरगांव के मार्ग पर बने शिव मंदिर में सुबह 10:30 बजे एक जोरदार धमाका सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, जहाँ एक ही परिवार के 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। हादसे में ज्योति कुमार, रामेश्वर, विद्याधर, त्रिलोचन घायल हो गये थे, जिन्हें एमपीएम हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। जहां उपचार के दौरान ज्योति कुमार की मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि अगर गैस का सिलेंडर ब्लास्ट होता तो घर के अंदर होता बाहर कैसे होगा, वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है। पूरी कार्यवाही में आरक्षक दीपक यादव, महिला आरक्षक दशरी नेताम और चालक अभिषेक कश्यप ने भी योगदान दिया।

Live Cricket Info
