चलती ट्रक जलकर खाक
जगदलपुर । केशकाल घाटी से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां केशकाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत एनएच 30 पर एक चलती ट्रक में अचानक आग लग गई। इस घटना की सचूना मिलते ही स्थानीय इलाकों में हड़कंप मच गया। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने लोगों की मदद से आग पर काबू पाया और मामला दर्ज कर जांच में जुट गई। बता दें कि, घटना केशकाल थाने के एनएच-30 बहीगांव की है। ट्रक जगदलपुर से रायपुर की ओर लोहे की गिट्टी लोड करके जा रहा था।
आग ने ट्रक के पिछले पहियों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो गया। वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आग पर काबू पाने की कोशिश की। मामले में पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और आग लगने के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन ट्रक को काफी नुकसान पहुंचा है। फिलहाल ट्रक में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी हो सकती है।

Live Cricket Info