मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना के तहत पंजीयन 30 जुलाई तक

गरियाबंद । मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना अंतर्गत कक्षा 10वीं एवं 12वीं के अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों का पंजीयन किया जा रहा है। पूर्व में ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किया गया था। पंजीयन का दावा-आपत्ति एवं अंतरित सूची छात्रवृत्ति पोर्टल में प्रकाशित कर दिया गया है। कक्षा 12वीं के रिक्त सीटों के लिए पंजीयन 30 जुलाई तक की जायेगी। छात्र निर्धारित तिथि तक पंजीयन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए जिला शिक्षा अधिकारी, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं प्राचार्यो से संपर्क किया जा सकता है।