May 9, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
प्रभारी सचिव ने सखी सेंटर व बाल गृह का किया निरीक्षणविकासखंड दरभा के ग्राम पंचायत चिंगपाल और बास्तानार के मुतनपाल में समाधान शिविर का आयोजनप्रदेश में छठवां स्थान हासिल करने पर कलेक्टर ध्रुव ने प्रियंका मुचाकी को दी बधाईतेलंगाना में IED ब्लास्ट: ग्रेहाउंड्स के 5 जवान शहीद, 8 नक्सली ढेरबैगा समुदाय की बिटिया ने किया स्कूल में टॉप, मुख्यमंत्री से की मुलाकातसर्पदंश बताकर लिया 3 लाख का मुआवजा, पुलिस ने किया फर्जीवाड़े का खुलासारायपुर में नशीली सिरप के साथ 3 गिरफ्तारनवविवाहिताओं को भी मिलेगा महतारी वंदन योजना का लाभ: मुख्यमंत्री साय150 करोड़ की ठगी करने वाले दो शातिर ठग गिरफ्तारआंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने परियोजना अधिकारी पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप
छत्तीसगढ़

गुरु पूर्णिमा महोत्सव 21 जुलाई रविवार को बालको नगर श्री राम मंदिर हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

परम सौभाग्योदय के फलस्वरूप आषाढ़ शुक्ल पूर्णिमा रविवार 21 जुलाई 2024 को श्री राम मंदिर बालको में गुरु पूर्णिमा महोत्सव के शुभ अवसर पर आचार्य पंडित श्री रामकृष्ण पांडेय जी के पावन सानिध्य में सनातन परंपरा प्राप्त ऋषियों का वेदव्यास जी , आद्य शंकराचार्य जी , धर्म सम्राट स्वामी करपात्री जी एवं पुरी पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य महाभाग का दिव्य पूजन आराधना भजन संध्या एवं दुर्लभ सत्संग संगोष्ठी एवं भोजन प्रसादी वितरण का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

धर्म संघ पीठ परिषद आदित्य वाहिनी आनंद वाहिनी के समस्त सनातन धर्म प्रेमी श्रद्धालु भक्तों तथा सभी शिष्य वृंद, नगर के गणमान्य नागरिक परिषद के पदाधिकारी सदस्य गण सपरिवार कार्यक्रम में पहुंचकर सत्संग लाभ प्राप्त कर राष्ट्रोत्कर्ष अभियान द्वारा संचालित हिंदू राष्ट्र निर्माण संकल्प यात्रा में अपनी सहभागिता दर्ज कराया।


बालको नगर धर्मसंघ पीठ परिषद , आदित्यवाहिनी – आनन्दवाहिनी जिला कोरबा संगठन द्वारा गुरू पूर्णिमा महोत्सव श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मंगलमय वातावरण में बड़े धूमधाम से मनाया गया ।

अनन्तश्री विभूषित श्रीमज्जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्रीनिश्चलानन्द सरस्वतीजी महाराज के शिष्यों ने आज प्रातः कालीन सत्र में नौ बजे से वैदिक आचार्यों के मार्गदर्शन में सामूहिक रूद्राभिषेक , पौधारोपण , सुंदरकांड पाठ , सत्संग , संकीर्तन आयोजित किया ।

भगवान श्री शंकराचार्यजी की दिव्य साक्षात समुपस्थिति शिष्य एवं भक्त वृंद तथा पीठ परिषद आदित्य वाहिनी आनंद वाहिनी के सदस्यों ने पादुका पूजन दर्शन कर अपनी सौभाग्य माना । इस पूज्यपाद गुरुदेव की दिव्य महोत्सव आयोजन पश्चात गुरु अमृतवाणी सारगर्भित संदेश का श्रवण किया गया ।

पूज्यपाद जी के दुर्लभ मार्गदर्शन में समस्त भक्तों ने प्रत्येक पूर्णिमा मास को सुंदर काण्ड पाठ, गौ सेवा एवं मानव उत्थान सेवा कार्य करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर कोरबा इकाई के संरक्षक दुष्यंत शर्मा मीना शर्मा,भूपेंद्र शर्मा साधना शर्मा, के डी भारती शर्मा, गिरीश मीना शर्मा, बहोरिक लाल अवस्थी, काबेरी, व्यसनारायण सिंह, शिवकुमार सुकन्या सिंह, भास्कर रश्मि दुबे, रामकिशोर रेखा शर्मा,नरेश शारदा तिवारी,सुनीता पांडेय, राजीव लोचन शर्मा, रामकृष्ण रमा पांडेय, रश्मि चौबे, रक्षा पांडेय, अंजनी साहू, पंडित श्री राम मंदिर, राजीव शर्मा, पियूष पांडेय, दीप्ति अवस्थी, अशोक सिंह, संदीप निमिषा सिंह के साथ कोरबा बालको के गुरु भाई उपस्थित रहे।

ग्राम यात्रा छत्तीसगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close