November 12, 2024 |

NEWS FLASH

Latest News
कोरबा: निर्माणाधीन मकान में हादसा, चिता स्क्वाड और 112 की टीम ने तीन मजदूरों को बचायापूरे संभाग के जनजातीय कलाओं, व्यंजन, आभूषण संस्कृति का ‘माटी के वीर पदयात्रा’ में होगा प्रदर्शनदेव-दीपावली हसदेव की महाआरती 15 नवंबर को पूर्णिमा की संध्या सर्वमंगला घाट में हिन्दू क्रांति सेना का भव्य आयोजनजेसीआई सुपर चैप्टर ने पदाधिकारियों को प्रभावी नेतृत्व के लिए मार्गदर्शन दियाकांकेर में जंगलराज: भालू-तेंदुआ के बाद अब घूम रहा गजदल…आत्महत्या करने पेड़ पर चढ़ गया बुजुर्ग, 112 की टीम ने उतारा…दुर्घटना का शिकार होने से बची विशाखापट्टनम-दुर्ग वंदे भारतअंग्रेजी को बढ़ावा देने शिक्षा विभाग ने स्टेप अप फ़ॉर इंडिया के साथ किया एमओयूग्राम यात्रा छत्तीसगढ़ न्यूज़ की खबर का असर: आयुक्त पाण्डेय के आदेश पर अवैध अतिक्रमण हटाया गया, पार्षद अब्दुल रहमान की चेतावनी के बाद तेज हुई कार्रवाईतहसीलदार और मंडी की टीम ने 120 क्विंटल अवैध धान परिवहन पर की बड़ी कार्यवाही
छत्तीसगढ़

कवर्धा नगर पालिका अध्यक्ष का होगा चुनाव, हाईकोर्ट ने दिए निर्देश…

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

कवर्धा। छत्तीसगढ़ की राजनीति की हाईप्रोफाइल सीट कवर्धा की नगरपालिका हमेशा किसी न किसी मामले को लेकर चर्चा में रहती है। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा के मेरा भाई बनेगा अध्यक्ष का ऑडियो वायरल होने के बाद हुई कांग्रेस की किरकिरी के बाद हुए इस्तीफे के बाद अध्यक्ष के खाली पड़ा था।

नई भाजपा सरकार ने एक भाजपा पार्षद कों नगर पालिका के अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया था। हालांकि नगरपालिका में कांग्रेसी पार्षदों के बहुमत था। सत्ता और सरकार बदलने के बाद कुछ कांग्रेसी पार्षदों ने अपना पाला भी बदला किन्तु अध्यक्ष के मनोनयन से नाराज कांग्रेसी पार्षद मोहित माहेश्वरी ने उच्च न्यायालय बिलासपुर में याचिका दायर कर अध्यक्ष का चुनाव कराने की मांग की।

अध्यक्ष का मनोनयन कर सविधान के विपरीत किये गये इस प्रकार के कृत्य से कवर्धा की जनता का विश्वास जरुर डगमगाया लेकिन आज पुरे मामले पर उच्च न्यायालय ने संज्ञान लेते हुए याचिका क्रमांक डब्ल्यूपीसी/1516/2024 पर शासन द्वारा अध्यक्ष मनोनयन की प्रक्रिया कों गलत ठहराते हुए शासन कों एक सप्ताह के भीतर चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ करने हेतु आदेश जारी किया है |

जिसमे न्यायालय ने कहा है कि नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद पर चुनाव छत्तीसगढ़ नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 37 के अंतर्गत निर्धारित नियमों के अनुसार नहीं हो रहा था। न्यायालय ने यह निर्णय लेने के पश्चात कहा कि चुनाव तत्काल कराया जाए और सभी तथ्यों के आधार पर निर्वाचन आयोग को निर्देश दिया कि वह सात दिनों के भीतर आवश्यक अधिसूचना जारी करके प्रक्रिया आरंभ करे। मोहित माहेश्वरी ने बताया कि न्यायालय के आदेश के बाद अब निर्वाचन आयोग की जिम्मेदारी है कि संविधान की भावना की रक्षा की जाए तथा कानून का के अनुसार अध्यक्ष का चुनाव हो । निर्वाचन अधिसूचना जारी करने में किसी भी प्रकार का विलम्ब न्यायालय द्वारा पारित आदेश की जानबूझकर अवहेलना होगी तथा यह नगर पालिका परिषद कवर्धा के अध्यक्ष पद पर आसीन होने के संवैधानिक आदेश को जानबूझकर दरकिनार करने का कृत्य भी होगा।

उच्च न्यायालय के आदेश आने के बाद कांग्रेसी पार्षद ने राज्य निर्वाचन आयोग रायपुर में अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश की कॉपी सहित 15 पार्षदों के हस्ताक्षर के साथ चुनाव के संबंध में आवेदन निर्वाचन आयोग कों सौंपा ताकि जल्द से जल्द चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ किया जा सके।

ग्राम यात्रा छत्तीसगढ़

 

नमस्कार

मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।

https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF

#BJPSadasyata2024

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close