जिला पंचायत में हुआ लखपति दीदी के सर्वे व एंट्री के संबंध में प्रशिक्षण

धमतरी । जिला पंचायत धमतरी के सभा कक्ष में धमतरी, कुरुद, मगरलोड, नगरी विकासखंड के विकासखंड मिशन प्रबंधक, सहायक विकास विस्तार अधिकारी का लखपति दीदी के सर्वे व एंट्री के संबंध में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री रोमा श्रीवास्तव के निर्देश पर प्रशिक्षण आयोजित कर विकासखंड के उपस्थित अधिकारियों को लक्ष्य वितरण करते हुए समय सीमा में लखपति दीदी का एंट्री कार्य पूर्ण करने कहा।
आयोजित प्रशिक्षण सत्र में सीईओ जिला पंचायत द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन करने तथा कार्यों में प्रगति हेतु विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। वहीं माइक्रो प्लान इंटरप्राइजेस के लक्ष्य पर भी विस्तृत चर्चा हुई। लखपति दीदी के सर्वे एवं एंट्री के संबंध में जिला पंचायत की डीपीएम कीर्तिमोहन ने प्रशिक्षण दिया।