May 10, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
कोरबा मेडिकल कॉलेज में मौत का कारोबार ! जुड़वा बेटों में एक की मौत — लापरवाही, फर्जीवाड़ा और दलाली के दलदल में तड़प रहे मरीजसाथी बाजार संचालन के संबंध में प्री-बिड बैठक संपन्नकोरबा में प्राइम मिनिस्टर नेशनल अप्रेंटिशिप मेला का आयोजन 13 कोपीएम मोदी ने राजनाथ और शीर्ष सैन्य नेतृत्व के साथ बैठक कीकोरबी और माखनपुर में समाधान शिविर 13 कोरानीसागर में बाढ़ व आपदा से बचाव एवं मॉकड्रिल का आयोजनसुशासन तिहार में खोरिन बाई मिला वन अधिकार पत्र पुस्तिकाअधिक से अधिक दौरा कर आमजनों की समस्याओं को दूर करने का प्रयास आगे भी जारी रहे : विष्णु देव सायविश्व रेडक्रॉस दिवस पर रक्तदानरोज़गार छिनने से आहत दिव्यांग खिलाड़ी ने मांगी इच्छामृत्यु, कलेक्टर को लिखा पत्र
छत्तीसगढ़

बीजापुर में नक्सली मुठभेड़ में मारे गए दस नक्सली

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीजापुर जिले के धुर नक्सल इलाके अबूझमाड़ में सुरक्षा बलों के नक्सलियों के ट्रेनिंग कैम्प पर हमले के बाद हुई मुठभेड़ में 10 नक्सली ढेर हो गए।
राज्य के पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने गुरुवार को बताया कि खुफिया तंत्र की 40 से 50 नक्सलियों के ट्रेनिंग कैम्प में मौजूद होने की सूचना पर बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में मांड इलाके में जिला पुलिस एवं एसटीएफ के दल ने पहुंचकर उन्हें घेर लिया। सुरक्षा बलों के साथ दो चरणों में लगभग ढाई घंटे हुई फायरिंग में 10 नक्सली ढेर हो गए।
उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के बाद मौके पर सुरक्षा बलों को 10 वर्दीधारी नक्सलियों के शव पड़े मिले। सुरक्षा बलों ने मौके पर 11 भरमार बंदूक एवं एक 315 बोर की रिवाल्वर भी बरामद की है।
इसके साथ ही बहुत बड़ी मात्रा में विस्फोटक भी बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि घटना स्थल पर कई लोगों के घसीटे जाने एवं खून के निशान मिले हैं जिससे मारे गए नक्सलियों की संख्‍या और भी ज्यादा हो सकती है।
अवस्थी ने बताया कि कोर एरिया में ऑपरेशन के बाद सुरक्षा बलों को सुरक्षित वापस लौटने की बड़ी चुनौती है, जिसके मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया है।
बीजापुर के पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग स्वयं भैरमगढ़ में मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि मारे गए नक्सलियों के शव सुरक्षा बल पैदल लेकर लौट रहे हैं। ऐसे में उन पर भी नक्सलियों के हमले का खतरा बना रहता है।
उन्होंने एक प्रश्न के जवाब में कहा कि अभी तक उन्हें सेटलाईट फोन से जो जानकारी मिली है, उसे बता रहे हैं। पुलिस बल के वापस आने पर ही और विस्तृत जानकारी मिल सकेगी।

gramyatracg

Related Articles

Check Also
Close