July 1, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
कोरबा चेम्बर चुनाव: व्यापारी बोले — अब पुरानी टीम नहीं, बदलाव चाहिए ! गजानंद अग्रवाल की टीम के पक्ष में जबरदस्त लहरबीपालएम रेजिम से मरीजों को मिलेगा तेज और प्रभावी इलाजइरकभट्टी के 55 परिवारों को हर घर नल कनेक्शन से मिल रहा शुद्ध पेयजलबस स्टैंड का निरीक्षण कर यात्रियों से मिले कलेक्टर रणबीर शर्मा2047 तक भारत को विकसित बनाने के उद्देश्य से सभी मिलकर कार्य करेंः सतीश चंद्र दुबेनई दिल्ली में सहकारिता की राष्ट्रीय कार्यशाला में सहकारिता मंत्री केदार कश्यप हुए शामिलबदरीनाथ हाईवे पर गिरा मलबा, बाल-बाल बचे यात्री…नगर मंत्री निहाल बने अभाविप के जिला सयोजकमुड़ापार, नवधा चौक क्षेत्र में नशेड़ियों पर पुलिस का शिकंजा, जन चौपाल में दी समझाइशमुख्यमंत्री ने किया मंत्रालय के नवीन सभागार का लोकार्पण
छत्तीसगढ़

विकसित भारत विषय पर आस-पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

मुंगेली । नेहरू युवा केंद्र बिलासपुर, जिला मुंगेली युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार एवं दीनबंधु हेल्प फाउंडेशन मुंगेली के द्वारा 02.03.2024 को जिला स्तरीय आस पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन साक्षी भवन मुंगेली में किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री अजय कुमार शतरंज जी ( डिप्टी कलेक्टर जिला मुंगेली ),विशिष्ट अतिथि श्रीमती साधना सिंह जी (उप पुलिस अधीक्षक जिला मुंगेली )एवं श्री दिनेशचंद्र यादव जी (जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र मुंगेली) मुख्य रूप से इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का विषय विकसित भारत 2047 है। कार्यक्रम में सर्वप्रथम दीप प्रजलन के साथ स्वामी विवेकानंद जी के चलचित्र पर फुल माला अर्पण किया गया उसके उपरांत कार्यक्रम मे जिला युवा अधिकारी द्वारा मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि सभी गणमान्य व्यक्ति गणों का स्वागत किया गया साथ ही जिला स्तरीय आस पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम के रूपरेखा व उद्देश्य को प्रस्तुत किए। डिप्टी कलेक्टर श्री शतरंज जी ने भी संसदीय सत्र में युवाओं की नेतृत्व कला की सराहना की युवाओं को बधाई देते कार्यक्रम का सराहना करते युवा युवतियों का कैरियर की दिशा में आगे बढ़ने के लिए मार्गदर्शित किए। विशिष्ट अतिथि श्री साधना सिंह जी (उप पुलिस अधीक्षक ) ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवी हर जगह अपना योगदान दे रहे हैं। चाहे वो आपदा प्रबंधन हो या जागरूकता फैलाना हो इत्यादि जगहों में युवा स्वयं सेवक अपनी देशहित में नए भारत के निर्माण में योगदान देते आ रहे है साथ ही साथ यातायात के नियमो को पालन करने के लिए युवक युवतियों से आग्रह किए, साथ साथ किसी भी तरह के अपराध से दूर रहने हेतु अपील की। कार्यक्रम में मॉक संसदीय सत्र का भी आयोजन किया गया जिसमें युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। रिसोर्स पर्सन के रूप में आए राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से सम्मानित श्रीमती अंकिता पांडे शुक्ला ने नारी शक्ति, महिला सशक्तिकरण , बैड टच गुड टच की जानकरी दी। श्री राजकुमार कश्यप द्वारा नशा मुक्ति के ऊपर अपना बात रखे उन्होंने कहा कि किस तरह से नशे से दूर रह सकते है और समाज को बेहतर बना सकते है। श्री संतोष साहू भूत पूर्व सैनिक द्वारा मेरा युवा भारत व विकसित भारत, मिलेट के बारे में भी जानकारी प्रदान की। साथ ही साथ विश्वास वेलफेयर सोसायटी की डॉयरेक्टर श्रीमती संध्या चंद्रसेन जी के द्वारा कौशल प्रशिक्षण के बारे में जानकरी बताते हुई युवा युवतियों को किसी भी कौशल क्षेत्र में दक्ष होकर आत्मनिर्भर होने के लिए प्रेरित की । अतिथियों में क्रमश: दिलीप सोनी जी (मां कस्तूरी स्किल कॉलेज करही ), जिला हॉस्पिटल मुंगेली से प्रभारी मेट्रन श्रीमती मधुलिका सिंह जी एवं नेहरू युवा केंद्र के नए पदस्थ जिला युवा सलाहकार समिति के सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम में डी.एच.एफ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट, एस.एल.एस एकेडमिक स्कूल के विद्यार्थी एवं शिक्षक जोहीत राम साहू , विश्वनाथ उपाध्याय जी ,नगरपालिका स्कूल के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक व कार्यक्रम अधिकारी मोनू बेलदार जी उपस्थित रहे । इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में नेतृत्व के गुणों का विकास करना है, ताकि वो अपनी पूरी क्षमता का एहसास कर सके तथा राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में योगदान कर सके, तथा युवाओं को उनके संबंधित क्षेत्रों में उत्कृष्टता के लिए प्रयास करने और उन्हे विकास प्रक्रिया में सबसे आगे लाने के लिए प्रेरित कर सके। इस वर्ष आस पड़ोस युवा संसद का आयोजन विकसित भारत में युवाओं की भूमिका को ध्यान में रखते हुए नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा पूरे भारत वर्ष में किये जा रहे है। आस पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी समावेश रहा नन्हे मुन्ने कलाकार द्वारा नित्य, गायन प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र, मेडल , मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम का मंच संचालन पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक परषोत्तम निर्मलकर जी द्वारा किया गया । कार्यक्रम को सफल बनने में नेहरू युवा केंद्र के वर्तमान एन.वाय.व्ही अरुण साहू, कुशाल यादव, दिलीप साहू, पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक अजय यादव का सहयोग रहा। दीनबंधु हेल्प फाउंडेशन के सदस्य धनंजय पटेल , पूजा बंजारे , राजीव टोंडे , चंद्रशेखर चेलकर, अंजली निषाद , अंजली वैष्णव का विशेष रूप से सहयोग रहा। कार्यक्रम में युवा स्वयं सेवक नितेश मोहले द्वारा आए सभी अतिथियों, प्रतिभागियों ,युवक युवतियों एवं विषय विशेषज्ञों का धन्यवाद ज्ञापित कर आभार व्यक्त किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close