छत्तीसगढ़
विद्यार्थियों के साथ कर रहे थे दुर्व्यवहार, शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों को किया सस्पेंड
धमतरी। जिले में लंबे समय से अनुपस्थित रहने, शराब पीकर स्कूल आने और विद्यार्थियों साथ दुर्व्यवहार करने पर एक महिला शिक्षक सहित तीन शिक्षकों को जिला शिक्षा अधिकारी ने निलंबित कर दिया है पांच शिक्षकों का वेतन रोका दिया गया है। उन पर साथ ही अपने कार्यो में लापरवाही बरतने का आरोप है। इस कार्रवाई से शिक्षा विभाग में हडकंप मच गया है। बताया जा रहा है कि शिक्षा के स्तर में सुधार लाने के लिए यह कार्रवाई की गई है जिससे पढ़ाई में शिक्षक कोताही न बरतें।
वहीं पिछले दिनों धमतरी ब्लाक के अंतर्गत प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं का निरीक्षण जिला शिक्षा अधिकरी, बीईओ धमतरी ने किया गया। इस दौरान पाया कि विद्यालय देर से पहुंचने, अध्यापन कार्य में लापरवाही जैसे शिकायत मिलने पर कुछ शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था।

HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें

▶
Live Cricket Info