छत्तीसगढ़
पार्षद चंद्रलोक सिंह के द्वारा मितानिन दिवस के अवसर पर मितानिन दीदीओ को किया सम्मानित…
पार्षद चंद्र लोक सिंह ने किया सम्मानित आज मितानिन दिवस के उपलक्ष में हमारे वार्ड के सभी मितानिन दीदीओ का सम्मान के रूप में साल श्रीफल देकर के सभी मितानिन दीदी का सम्मान किया गया I
जिसमें मितानिन सरस्वती सारथी बिन्दा कवर शगुन चंद्रा बेबी महंत उषा यादव लीला बैरागी निशा साहू अनसूया साहू इस अवसर पर चंद्रलोक सिंह पार्षद के साथ भुनेश्वर तिवारी जी मिलाप राम बरेट जी बंटी कुमार साहू अखिलेश सिंह एवं वार्ड के वरिष्ठ जन उपस्थित रहे।