September 1, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
श्रम मंत्री श्रम विभाग की समीक्षा बैठक लेगेंपशु चिकित्सा शिविर में मवेशियों को लम्फी बीमारी से बचाव हेतु टीकाकरणलागोस इंटरनेशनल क्लासिक्स में आकर्शी कश्यप ने जीता रजत पदक, एनटीपीसी कोरबा का मिला समर्थनहिमालय अभियान पर निकली जशपुर की युवा टीम…हार्ट अटैक मरीजों को अब चिंता नहीं : कोरबा के एमजीएम हॉस्पिटल में थ्रॉम्बोलिसिस से बच रही जानें, 24 घंटे उपलब्ध आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएँकोरबा के 8 स्काउट्स, गाइड्स, रेंजर्स को मिला राष्ट्रपति पुरस्कारसांसद बृजमोहन के प्रयासों से हथबंद स्टेशन पर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का ठहराव बहालफर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट से नौकरी करने वाला नेत्र सहायक बर्खास्तपरिजनों से संपर्क में है बदमाश तोमर बंधु, कॉल ट्रेस से भी नहीं आ रहे पकड़ मेंकरंट लगने से लाइनमैन की मौत बिजली लाइन ठीक करते समय हादसा
छत्तीसगढ़

नगर निगम ने नियमितीकरण और भवन निर्माण अनुमति को बनाया अवैध वसूली का बड़ा खेल निगम कोरबा में जब से कांग्रेस के महापौर बैठे तब से आम जनता त्रस्त

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

कोरबा – आम नागरिक भवन अनुमति और नियमितीकरण के चक्कर काटने के लिए मजबूर हो गये व्यापारी हो या आम आदमी पूरे ज़रूरी दस्तावेज और पैसा पटाने के बाद भी जब तक मोटी रक़म सेवा शुल्क नहीं दिये आम जनता परेशान होते रही नियमित करण मे पार्किंग के नाम पर व्यापारियों से लाखों का अवैध वसूली कभी नियमितीकरण एन ओ सी के नाम से वसूली चलती रही आज भी आम नागरिक अनुमति और नियमतिकरण के लिए एक एक साल से चक्कर काट रहे है

वही दूसरी ओर कोई ग़रीब आदमी एक छोटा सा झोपड़ी बनाना शुरू करता अतिक्रमण प्रभारी तोड़ने पहुँच जाते है
एक ठेला लगाने का एक गरीब जरूरतमंद से एक से दो लाख लिया जाता है

मक़सद केवल उगाही
ये सब कांग्रेसी महापौर और शहर के कांग्रेसी मंत्री के इसारो पर होता रहा है
नगर निगम के अधिकारियों को दोनों महानुभावों की खुली छूट मिलीं हुईं हैं
आम जनता को जितना चूस सकते थे चूसे और गोल गोल निगम के चक्कर काटने के लिए मजबूर करते रहे,
आज से पहले भी नगर निगम में सब काम होता रहा जैसे भवन निर्माण का अनुमति नियमितीकरण प्रापर्टी टैक्स ऐसे अनेकों काम पर आज से 10 पहले आम जनता को इतना परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा जैसा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है, उटपटांग टैक्स की वसुली से लेकर हर काम में लुट व्यापारी वर्ग तो बेचारे सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं, इनके साथ तो नियमित करण व टैक्स वसूली के नाम पर सीधा सीधा लुटा गया है जनता खुद देख रही है उनके मेहनत की कमाई से दिया गया टैक्स का पैसों का कैसे दुरपयोग किया गया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close