March 13, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
महिला समूहों का हुनर, आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ता कदमभालुओं के हमले में सफाई कर्मी घायल, राहगीरों ने पहुँचाया अस्पतालस्वरोजगार योजनांतर्गत सहायता से संचिता ने पैतृक व्यवसाय को दी नई दिशाअंधविश्वास एवं सामाजिक कुरीतियों का होगा प्रतीकात्मक होलिका-दहनसमूह की महिलाओं ने कलेक्ट्रेट मे लगाए हर्बल गुलाल क़ा स्टॉलस्वच्छता दीदियों को कचरा प्रबंधन के संबंध में दिया गया प्रशिक्षणमहतारी वंदन योजना एक गृहिणी की आत्मनिर्भरता की नई उड़ानबालको के ‘उन्नति उत्सव’ कार्यक्रम में उत्कृष्ट योगदान के लिए महिलाओं का सम्मानहोली पर जुमे की नमाज के समय में बदलाव, छग वक्फ बोर्ड का बड़ा फैसलाआमापाली गांव में अवैध बोर खुदाई, दो बोरवेल वाहन जब्त
मनोरंजन

जाने कैसी होगी कंगना की मणिकर्णिका और नवाजुद्दीन की ठाकरे की ओपनिंग

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

26 जनवरी के आसपास बड़े सितारों की फिल्मों का प्रदर्शन होता है क्योंकि छुट्टी का अतिरिक्त फायदा फिल्म को मिलता है। सुपर 30, व्हाय चीट इंडिया जैसी फिल्मों को रिलीज करने की बात कही गई थी, लेकिन सुपर 30 अब जुलाई में रिलीज होगी जबकि व्हाय चीट इंडिया को एक सप्ताह पहले ही रिलीज कर दिया गया।
25 जनवरी को ‘मणिकर्णिका’ और ‘ठाकरे’ रिलीज होने जा रही हैं। इन दोनों फिल्मों की कहानी और विषय में काफी जानकारी दर्शक रखते हैं। मणिकर्णिका रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर केन्द्रित है जिसमें लीड रोल में कंगना रनौट हैं।
दूसरी ओर ‘ठाकरे’ बाला साहेब ठाकरे की बायोपिक है जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने लीड रोल निभाया है। इस फिल्म को हिंदी के साथ-साथ मराठी में भी रिलीज किया जाएगा।
दोनों फिल्मों के बीच टक्कर जैसा मसला नहीं है क्योंकि दोनों फिल्मों को देखने वाला दर्शक वर्ग अलग है और वो पहले से ही फैसला कर चुका है कि कौन-सी फिल्म वो देखेगा।
सिनेमाघरों का बंटवारा भी फिल्म की स्टार कास्ट के अनुरूप ही हुआ है। महाराष्ट्र में ठाकरे को अच्छे खासे शो और स्क्रीन्स मिले हैं, लेकिन अन्य प्रदेशों में मणिकर्णिका को ज्यादा स्क्रीन्स और शो मिले हैं। यदि ये फिल्में सोलो भी रिलीज होती तो भी उतना ही व्यवसाय कर पाती जितना कि अभी कर पाएंगी।
मणिकर्णिका की ओपनिंग औसत से बेहतर है। सुबह के शो में दर्शक उम्मीद के अनुरूप रहे हैं। शाम और रात के शो में दर्शकों की संख्या पर पहले दिन का व्यवसाय टिका है। फिल्म उद्योग 10 करोड़ रुपये के कलेक्शन की उम्मीद पहले दिन कर रहा है।
दूसरी ओर ठाकरे की महाराष्ट्र में ओपनिंग बेहतर है और अन्य जगह भी फिल्म को ठीक-ठाक दर्शक मिले हैं। पहले दिन का कलेक्शन यदि तीन करोड़ के आसपास रहेगा तो ‘ठाकरे’ के लिए यह अच्छा कलेक्शन माना जाएगा।

gramyatracg

Related Articles

Check Also
Close