शहरी लोगों के लिये SAG सिस्टम बहुत उपयोगी
रायपुर : 8वीं इण्डियन हॉर्टीकल्चर कांग्रेस के समापन के अवसर पर छत्तीसगढ के कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे जी ने मिट्टी रहित एग्रीकान गार्डन SAG सिस्टम का अवलोकन किया ।
उन्होने टेरेस गार्डन में इसे लगाने के संदर्भ में विस्तार से जानकारी एकत्र की । उन्होने SAG सिस्टम को शहरी लोगों के लिये काफी उपयोगी बताया ।
इस अवसर पर कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एस के पाटिल, उद्यान विभाग के संचालक डॉ प्रभाकर सिंह, कृषि महाविद्यालय जगदलपुर के डीन डॉ एस सी मुखर्जी सहित अनेक वैज्ञानिक उपस्थित थे ।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024