एनएच-43: खेत में जा घुसी बस, 7 गंभीर रूप से घायल , एक की मौत
जशपुर। बुधवार सुबह नेशनल हाइवे 43 पर एक यात्री बस अनियंत्रित होकर खेत में जा गिरी। इस दुर्घटना में एक यात्री की मौत हो गयी है। साथ ही बताया जा रहा है कि दर्जनों यात्री इसमें घायल हुए हैं, जिनमें से 7 की हालत गंभीर बनी हुई है।
कुनकुरी के थाना प्रभारी विशाल कुज़ूर से मिली जानकारी के अनुसार साढ़े 5 बजे जशपुर से बिलासपुर के लिए हेमकुंड बस निकली थी, जोकि सुबह 8 बजे खटंगा के पास खेत में जा घुसी हादसे में मृतक का नाम दिलीप प्रजापति बताया जा रहा है। वहीं घायलों को कुनकुरी होलीक्रास अस्पताल में भर्ती किया गया है।

बताया जा रहा है कि नवनिर्मित रोड के साइड में गड्ढे की वजह से बस पलटी है। इस मामले के एक और लापरवाही सामने आ रही है वो ये कि गाड़ी की परमिट सिमडेगा से रायगढ़ है पर नियमों की अनदेखी करते हुए जशपुर तो बिलासपुर चलाया जा रहा था। इसे परिवहन विभाग की लापरवाही या फिर मिलीभगत भी कह सकते हैं।

Live Cricket Info