छत्तीसगढ़
पूर्व प्रधानमंत्री के मूर्ति पर पोती कालिख, इलाके में हाईअलर्ट जारी
दुर्ग। दुर्ग जिले के भिलाई कैंप-2 के रविदास नगर स्थित अटल उद्यान में स्थापित पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर किसी अज्ञात व्यक्ति के व्दारा कालिख दिए जाने से हड़कंप मच गया। भाजपा कई नेता थाने पहुंचकर अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबध्द कराया है। फिलहाल पुलिस तफ्तीश में जुट गई है। सीसीटीवी कैमरे में एक युवक अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर कालिख पोतते हुए कैद हुआ। पुलिस युवक की तलाश कर रही है।
इलाके में हड़कंप
अटल उद्यान में स्थापित पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर कालिख पोते जाने पर इलाके में हड़कंप मच गया। इसकी जानकारी लगते ही भाजपा के कई नेता छावनी थाना पहुंचकर इसकी शिकायत की। पुलिस ने इसकी जांच शुरू की। सीसीटीवी कैमरे में एक आरोपी कालिख पोतते नजर आ रहा है। जिसके बाद पुलिस ने उसकी तलाश शुरू दी है।
पुलिस ने शुरू की जांच
वहां अटलजी की प्रतिमा पर कालिख देख लोगों के होश उड़ गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन के अधिकारी जांच में जुट गए। इसके अलावा मूर्ति पर पोती कालिख को साफ कराया जा रहा है। बता दें कि भिलाई कैंप के रविदास नगर स्थित अटल उद्यान में पिछली साल 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा को लेकर जमकर बवाल हुआ था। उस दौरान पुलिस पर पथराव की घटना भी हुई थी। जिसके चलते मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है।

HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें

▶
Live Cricket Info