26.05.22। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भैंसगांव गौठान का निरीक्षण कर यहां कामकाज देखा।यह गौठान 1240 पशुओं के साथ संचालित है। जहां 4 महिला स्व-सहायता समूह गौठान की जिम्मेदारी उठाती हैं। इस गौठान से 506 परिवारों को लाभ हो रहा है। दो साल में गौठान से लगभग 2 लाख 73 हजार रूपए की आय हुई है। अभी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बस्तर विधानसभा के भैंसगांव स्थित दुबागुड़ा- सीख केन्द्र में बच्चों से मुलाकात कर रहे हैं। बच्चों की ज़िद पर मुख्यमंत्री ने रस्सी कूद, गिल्ली डंडा और भौरा चलाकर हाथ आजमाया। उन्होंने सभी बच्चों को अपने पास बुलाया और एक साथ फ़ोटो भी खिंचाई।
HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें

▶
Live Cricket Info
