May 10, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
कोरबा मेडिकल कॉलेज में मौत का कारोबार ! जुड़वा बेटों में एक की मौत — लापरवाही, फर्जीवाड़ा और दलाली के दलदल में तड़प रहे मरीजसाथी बाजार संचालन के संबंध में प्री-बिड बैठक संपन्नकोरबा में प्राइम मिनिस्टर नेशनल अप्रेंटिशिप मेला का आयोजन 13 कोपीएम मोदी ने राजनाथ और शीर्ष सैन्य नेतृत्व के साथ बैठक कीकोरबी और माखनपुर में समाधान शिविर 13 कोरानीसागर में बाढ़ व आपदा से बचाव एवं मॉकड्रिल का आयोजनसुशासन तिहार में खोरिन बाई मिला वन अधिकार पत्र पुस्तिकाअधिक से अधिक दौरा कर आमजनों की समस्याओं को दूर करने का प्रयास आगे भी जारी रहे : विष्णु देव सायविश्व रेडक्रॉस दिवस पर रक्तदानरोज़गार छिनने से आहत दिव्यांग खिलाड़ी ने मांगी इच्छामृत्यु, कलेक्टर को लिखा पत्र
छत्तीसगढ़

आईजी ओपी पाल ने किया नक्सल प्रभावित थाने खल्लारी और मेचका का आकस्मिक निरीक्षण

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

26.05.22, नक्सल प्रभावित थाना, चौकी ,कैंप में तैनात सीआरपीएफ एवं जिला बल के पुलिस जवानों को हमेशा सतर्क एवं सुरक्षित ड्यूटी करने के संबंध में हिदायत दिए।इस दौरान आईजी द्वारा थाना/चौकी/ कैंप में सुरक्षा हेतु बने संतरी पोस्ट एवं गार्ड का चेकिंग किए संतरी ड्यूटी में तैनात जवान को संतरी के कर्तव्य के संबंध में पूछताछ किए एवं सुरक्षित ड्यूटी करने हेतु हिदायत दिए । बैरक में निवासरत पुलिस जवानों की दैनिक सुविधा एवं साफ सफाई का जायजा लेते हुए पुलिस जवानों का हाल-चाल व समस्या पूछे साथ ही साथ जवानों को स्वस्थ्य रहने के लिए नियमित रूप से व्यायाम करने तथा अपने आस-पास की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिये।

जिले के नक्सली थाने एवं कैम्प को नक्सली गतिविधियों से भी निपटने लगातार सर्चिंग किए जाने एवं सुरक्षा के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिया गया। आईजी रायपुर के द्वारा सीआरपीएफ के अधिकारियों को लगातार सर्चिंग गश्त कर एरिया डोमिनेशन की कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है साथ ही आसूचना संकलन मजबूत करने पर भी जोर दिया गया।इस दौरान पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर,अनु.अधिकारी पुलिस नगरी मयंक रणसिंह,उप पुलिस अधीक्षक नक्सल आर.के .मिश्रा, एवं खल्लारी थाना प्रभारी एवं थाना प्रभारी मेचका एवं अन्य पुलिस अधिकारी साथ रहे।

ग्राम यात्रा छत्तीसगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close