मंत्री कवासी लखमा का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में मंत्री देवी धुन पर नृत्य करते हुए और खुद को कोड़े मारते हुए दिखाई दे रहे है।, इस वीडियो में मंत्री लखमा धोती पहनकर सिरहा-गुनिया और सेवादारों के साथ पारंपरिक ढोल की थाप पर झूमते हुए नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो सुकमा जिले के दोरनापाल का है। यहां मेले में शामिल होने के लिए मंत्री कवासी लखमा पहुंचे थे। जो भक्ति में लीन नजर आए।
कोंटा विधानसभा के दोरनापाल गांव में प्रसिद्ध शीतला माता मंदिर में मंडई मेले का आयोजन किया गया था। यह आयोजन तीन दिनों तक के चलता है। इस आयोजन में मंत्री लखमा भी पहुंचे हुए थे। आयोजन शुरू होने से पहले आदिवासी रीति रिवाज से देवी की अनुमति ली गई, उस दौरान मंत्री लखमा भी बैगा के अवतार में नजर आए। मंत्री कवासी लखमा की इस भक्ति-भावना को देखने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।





Live Cricket Info