कुत्ते को बचाने के चक्कर मे गिरी पत्नी, मौत
जगदलपुर, 8 फरवरी । युवक अपनी पत्नी को बाईक पर बिठाकर जगदलपुर निजी काम से जा रहा था कि अचानक सामने कुत्ता आ गया, जिसे बचाने के चक्कर में पति ने जैसे ही बाईक का ब्रेक दबाया, पत्नी गिर पड़ी। घायल को 112 डायल की मदद से महारानी अस्पताल ले जाया गया, जहां पत्नी ने दम तोड़ दिया।
मामले के बारे में जानकारी देते हुए डायल 112 पुलिस ने बताया कि नगरनार थाने से 200 मीटर आगे धनपूंजी के पास पहुंचकर घायल से मिले, जहां मौके पर सडक़ हादसा हुआ था। मोटरसाइकिल में चैतू राम कश्यप (45) तथा उनकी पत्नी तुलसी कश्यप (42) बाबू सेमरा जो जगदलपुर की ओर आ रहे थे, अचानक धनपूंजी के पास रोड में कुत्ता आ जाने से गाड़ी में ब्रेक मारा, जिससे पत्नी मोटरसाइकिल से गिर कर घायल होकर बेहोशी की हालत में पड़ी हुई थी। उसके सिर में गंभीर चोट लगी थी, घायल महिला को उसके पति के साथ 112 वाहन में बिठाकर महारानी अस्पताल में ले जाकर चेकअप कराया, जहां डॉक्टर द्वारा महिला को मृत होना बताया।

Live Cricket Info