मनोरंजन

जाने-माने गायक मोहम्मद अज़ीज नहीं रहे

हिंदी सिनेमा के कई बेहतरीन और सुपरहिट गाने देने वाले जाने माने गायक मोहम्मद अजीज का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। वो 64 वर्ष के थे और कोलकाता से एक प्रोग्राम ख़त्म कर मुंबई लौटे थे। एयरपोर्ट पर ही उनकी तबियत ख़राब हो गई। उनका जन्म 2 जुलाई 1954 को हुआ था।
उनके पीए ने बताया कि वे सोमवार रात को कोलकाता में प्रोग्राम दे रहे थे। मंगलवार दोपहर को जब हम मुंबई पहुंचे तो उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। कैब में बैठते ही वे ड्रायवर से बोले कि अस्पताल ले चलो, ठीक नहीं लग रहा है। नानावटी अस्पताल पहुंचने पर बताया गया कि हार्ट अटैक आया था।
लंबे समय से वे फिल्मों में नहीं गा रहे थे। 90 के दशक में उनके गाने बेहद मशहूर थे। स्टेज शो पर वे आजा भी उसी दौर के गाने सुनाया करते थे। नगीना, निगाहे, खुदगर्ज जैसी कई हिट फिल्मों में उन्होंने गाया था। गोविंदा पर फिल्माया ‘आपके आ जाने से’ गाना आज भी सुना जाता है। हाल ही में विदिशा के एक डांसर ने इस पर डांस किया था और वीडियो वायरल हो गया था।

 
HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें
Gram Yatra News Video

Live Cricket Info

Related Articles

Back to top button