रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का 17 नवंबर को राजधानी में रोड शो रखा गया है।
भाजपा प्रदेश कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक शाह शनिवार को शाम चार बजे एकात्म परिसर (रजबंधा मैदान) से रोड शो शुरू करेंगे और नवभारत प्रेस के सामने से होकर मौदहापारा, फाफाडीह चौक, पीली बिल्डिंग, ओम काॅम्प्लैक्स, पैराडाइज होटल, श्रीनगर, हनुमान मंदिर, गुढ़ियारी पड़ाव, शुक्रवारी बाजार, रामनगर मोड़, तेलघानी नाका, राठौर चौक, रामसागरपारा, जवाहर नगर, ललिता चौक यशवंत गोरे चौक, सत्तीबाजार, सदर बाजार, मालवीय रोड होकर जयस्तंभ चौक पर शाम सात बजे पहुंचेंगे। इस रोड शो में रायपुर विधानसभा के प्रत्याशी शामिल होंगे।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024