December 26, 2024 |

NEWS FLASH

Latest News
मोबाईल चोरी करने वाला शातिर चोर चढ़ा पुलिस के हत्थेन्यू ईयर के पहले होटल और कैफे संचालन की पुलिस ने ली बैठक, सेलिब्रिटी बुलाने पर लेनी होगी अनुमतिसुशासन दिवस : सवालों के सही जवाब देने पर मिले आकर्षक उपहार और डिस्काउंट वॉचर्समुर्मू ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार प्रदान किए31 दिसंबर तक नहीं किया जीएसटी रिटर्न फाइल, तो लगेगा 200 रुपये रोजाना के हिसाब से जुर्मानाबदमाशों ने दुकान में लगाई आग, लाखों का सामान जलकर खाकपंचायत चुनाव के लिए आरक्षण 28-29 कोसुशासन दिवस पर राष्ट्रपर्व ​​वेबसाइट और मोबाइल ऐप का शुभारंभराष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस: उपभोक्ता जागरूकता के लिए कोरबा में विशेष कार्यक्रम आयोजितभाजपा ने अटल जी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया
छत्तीसगढ़राजनीती

पार्षद ढेबर की पुनिया को धमकी- उसे टिकट दी तो परेशान कर डालेंगे

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

चुनावी हलचल के बीच आज दोपहर एक ऐसा वीडियो वॉयरल हुआ जिसकी राजनीतिक हल्कों में जबरदस्त चर्चा है। वीडियो की छोटी सी क्लिप जो चल रही उसमें रायपुर शहर के मौलाना अब्दुल रउफ वार्ड के कांग्रेस पार्षद एजाज ढेबर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी पी.एल. पुनिया से कहते नजर आ रहे हैं कि किसी को भी टिकट दे दीजिए उसे देंगे तो परेशान कर डालेंगे। कांग्रेस की ही एक टीम उसे शब्द से आशय पत्रकारिता से राजनीति में आए रुचिर गर्ग को लेकर निकाल रही है। उल्लेखनीय है कि कभी पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बेहद करीबी रहे ढेबर रायपुर दक्षिण सीट से टिकट के प्रबल दावेदार रहे हैं। हाल ही में रुचिर गर्ग के कांग्रेस प्रवेश के बाद रायपुर दक्षिण सीट को लेकर समीकरण बदले बदले से नजर आ रहे हैं। दक्षिण सीट को लेकर दिल्ली में रुचिर गर्ग एवं रायपुर महापौर प्रमोद दुबे इन दो नामों पर ही गंभीरता से विचार हो रहा है। वैसे प्रत्याशी चयन को लेकर रायपुर दक्षिण सीट के लिए जो पैनल बना उसमें ढेबर का नाम भी था।

gramyatracg

 

नमस्कार

मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।

https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF

#BJPSadasyata2024

Related Articles

Check Also
Close