रायपुर। भाजपा के घोषित 78 प्रत्याशियों की बैठक आज एकात्म परिसर में होने जा रही है। बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह समेत सह संगठन मंत्री सौदान सिंह एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक मौजूद रहेंगे। बैठक में वरिष्ठ नेताओं व्दारा सभी प्रत्याशियों को भावी रणनीति के बारे में बताया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक शेष बची हुई बारह सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम पर फैसला आज रात तक कर लिए जाने की कोशिशें चल रही हैं। टिकटों को लेकर सब तरफ से बगावत की आवाज जो उठी थी उसमें काफी हद तक कमी आ चुकी है। माना जा रहा है कि साजा से लाभचंद बाफना को टिकट देने का विरोध कर रहे नेता बसंत अग्रवाल के खिलाफ पार्टी ने जो निष्कासन की एकतरफा कार्रवाई की उसका अन्य बगावती लोगों पर असर पड़ा है। प्रत्याशी चयन को लेकर विरोध दर्ज कराने वालों की एकात्म परिसर में लगातार जो भीड़ नजर आते रही थी उसमें कमी आई है।
Related Articles

एसईसीएल गेवरा के कार्यालय अधीक्षक के पुत्री के शादी समारोह रिक्रिएशन क्लब दीपका में केटरिन ,टेंट कर्मी बन शातिर चोर मेहमानों के लाखों के जेवरात ,नगदी पार कर गए,सीसीटीवी फुटेज में कैद,एसपी से एफआईआर दर्ज कराने की डेढ़ माह बाद गुहार,देखें पत्र …..
July 2, 2023