प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत हर माह 07 को मनाया जाएगा ‘आवास दिवस’, जिले की सभी ग्राम पंचायतों में अनिवार्य आयोजन

कोरबा – प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के प्रभावी क्रियान्वयन, स्वीकृत आवासों के निर्माण को निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण कराने तथा ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक जनजागरूकता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिले में अब प्रत्येक माह की 07 तारीख को ‘आवास दिवस’ मनाया जाएगा।
राज्य कार्यालय से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत कोरबा दिनेश कुमार नाग ने इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं
जारी निर्देशों के अनुसार जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत में चावल महोत्सव एवं महात्मा गांधी नरेगा के रोजगार दिवस के साथ-साथ प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत ‘आवास दिवस’ का आयोजन अनिवार्य रूप से किया जाएगा।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत स्तर पर पीएमएवाई-ग्रामीण के हितग्राहियों की सूची का वाचन किया जाएगा तथा योजना की प्रगति की समीक्षा की जाएगी।
आवास दिवस के दौरान 90 दिवस अथवा निर्धारित समय-सीमा से पूर्व आवास निर्माण पूर्ण करने वाले हितग्राहियों का सम्मान किया जाएगा।
साथ ही लंबित किश्तों के त्वरित भुगतान, मनरेगा मजदूरी भुगतान की स्थिति की समीक्षा, आवास निर्माण में आ रही समस्याओं का तत्काल निराकरण तथा निर्माण सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अंतर्गत स्वीकृत आवासों को प्राथमिकता के साथ पूर्ण कराने, पंचायत पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को योजना के प्रावधानों की विस्तृत जानकारी देने तथा विभिन्न विभागों के साथ अभिसरण की संभावनाओं पर चर्चा की जाएगी।
लाभार्थियों की समस्याओं के शीघ्र समाधान के लिए टोल-फ्री नंबर 1800-233-1290 के व्यापक प्रचार-प्रसार के भी निर्देश दिए गए हैं।
जिला पंचायत सीईओ ने बताया कि ‘आवास दिवस’ को एक सतत अभियान के रूप में संचालित किया जाएगा।
इसके अंतर्गत मासिक बैठकों के माध्यम से लाभार्थियों को स्थानीय निर्माण सामग्री के उपयोग, प्रशिक्षित राजमिस्त्री की सहायता से गुणवत्तापूर्ण आवास निर्माण, 20 से 25 वर्ग मीटर के मानक आवास डिजाइन सहित अन्य तकनीकी पहलुओं की जानकारी दी जाएगी।
साथ ही निर्माण कार्यों की प्रगति की नियमित समीक्षा कर समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।
इस पहल का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में आवास निर्माण को गति देना, लाभार्थियों की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करना तथा प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के माध्यम से उन्हें आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाना है।

Live Cricket Info
