सनकी प्रेमी ने युवती के परिजनों पर किया हमला, 2 की मौत, 1 घायल
भाटापारा। राजधानी रायपुर से लगे भाटापारा में एक सिरफिरे आशिक ने एकतरफा प्रेम में युवती के परिजनों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। सनकी प्रेमी के हमले में दो लोगों जान चली गई है। एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। सिरफिरे युवक ने हमले के बाध खुद को भी घायल कर लिया।
बता दें कि सनकी आशिक युवती से एकतरफा प्रेम करता था। युवती और उसके परिजनों की उपेक्षा झेल रहा आरोपी प्रेमिका के घक पहुंच गया। युवती के परिजनों ने जब आरोपी का विरोध किया तो युवक ने उनपर ताबड़तोड़ वार शुरु कर दिए। अचानक हुए हमले में युवती के परिजन संभल नहीं पाए। इस दौरान गंभीर रुप से घायल हुए दो लोगों ने दम तोड़ दिया।
घटना में एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना को अंजाम देने के पश्चात आरोपी युवक ने खुद पर भी धारदार हथियार से वार किया । जिससे वह भी गंभीर रुप से घायल हो गया है। पुलिस ने मौके का मुआयना कर प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस घटना के वास्तविक कारणों का पता लगा रही है।

Live Cricket Info