परिक्षेत्र स्तरीय महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन

आज शासकीय मिनीमाता कन्या महाविद्यालय में किया गया इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न महाविद्यालय की टीमों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजेंद्र सिंह और महाविद्यालय के क्रीड़ा समिति के सदस्यों द्वारा किया गया
मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों का उत्सवर्धन करते हुए कहा कि इस प्रकार के खेल प्रतियोगिताएं न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है बल्कि आत्मविश्वास और निष्पक्ष खेल भावना के साथ खेलने का संदेश देता है।
प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर खेल के प्रति अपनी लगन और टीम भावना का परिचय दिया ।
फाइनल मुकाबला शासकीय मिनीमाता कन्या महाविद्यालय वर्सेस शासकीय ईवीपीजी महाविद्यालय के बीच खेला गया जिसमें दोनों ही टीमों ने एक-एक सेट जीतकर मैच को रोमांचक कर एक दूसरे को भारी टक्कर दी अंतिम सेट में 15-11 के अंतर से शासकीय ई वी पीजी महाविद्यालय विजयी रही दर्शकों ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्राफी एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया
कार्यक्रम के समापन पर क्रीड़ा अधिकारी अनिमा तिर्की ने सभी प्रतिभागियों को कोचों और अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा कहां की इस प्रकार की प्रतियोगिताएं खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करती हैं
और खेल जगत में उनकी प्रतिभा को नई पहचान दिलाती है अंत में सभी प्रतिभागियों और उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया।

Live Cricket Info