
बिलासपुर। लालखदान के पास हुए भीषण रेल हादसे को लेकर पूर्व मंत्री एवं बिलासपुर नगर विधायक अमर अग्रवाल ने गहरा दुख व्यक्त किया है। घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने अरपा मेडिसिटी, रेलवे अस्पताल, सिम्स और अपोलो अस्पताल पहुंचकर घायल यात्रियों से मुलाकात की, उनका हाल जाना तथा उनके परिजनों से बात कर ढांढस बंधाया।
अमर अग्रवाल ने कहा कि यह हादसा अत्यंत पीड़ादायक है। प्रशासन और राज्य सरकार राहत एवं बचाव कार्य में पूरी तरह जुटे हुए हैं। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन और चिकित्सकों को घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के सख्त निर्देश दिए हैं।

विधायक अग्रवाल ने इस भीषण दुर्घटना में जान गंवाने वाले यात्रियों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि ईश्वर प्रभावित परिवारों को इस कठिन समय को सहन करने की शक्ति दें। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की भी कामना की।

अग्रवाल ने कहा कि राज्य सरकार और जिला प्रशासन लगातार स्थिति पर नज़र बनाए हुए हैं और सभी को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।


Live Cricket Info