Home छत्तीसगढ़ दलालों की साजिश में फंसी पुश्तैनी जमीन! — कोरबा निवासी ने कलेक्टर...

दलालों की साजिश में फंसी पुश्तैनी जमीन! — कोरबा निवासी ने कलेक्टर से लगाई गुहार

46
0

कोरबा।   ग्राम दादर खुर्द, तहसील व जिला कोरबा निवासी शत्रुघ्न सिंह राजपूत ने अपनी पुश्तैनी भूमि को शासकीय घोषित कर बेचने की कथित साजिश पर जिला प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है।

 

राजपूत ने इस संबंध में कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, एसडीएम, तहसीलदार और राजस्व अधिकारियों को लिखित शिकायत सौंपते हुए कहा है कि कुछ जमीन दलालों और भ्रष्ट राजस्व अधिकारियों की मिलीभगत से उनकी पुश्तैनी भूमि को गलत तरीके से सरकारी मद में दर्ज कर अवैध रूप से बेचा जा रहा है।

1956 से परिवार के नाम रही है भूमि

आवेदक के अनुसार, ग्राम दादर खुर्द में स्थित खसरा नंबर 327/1 (0.36 एकड़), 328/1 (1.76 एकड़), 338/1 (0.76 एकड़) और 339/1 (0.40 एकड़) कुल 3.28 एकड़ भूमि उनके पूर्वज अयोध्या सिंह पिता जोगेश्वर सिंह ने वर्ष 1956 में रानी धनराज कुंवर देवी पति दीवान जोगेश्वर प्रसाद सिंह से रजिस्ट्री के माध्यम से खरीदी थी।

 

यह भूमि उनके परिवार के कब्जे और उपयोग में है तथा इसके सभी दस्तावेज—रजिस्ट्री अनुबंध, ऋण पुस्तिका, अधिकार अभिलेख और वर्ष 1974 तक के राजस्व रिकॉर्ड (खसरा-B1) — उनके नाम पर दर्ज हैं।

 
HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें
Gram Yatra News Video

Live Cricket Info

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here