सभा के लिए उमड़ी भीड़, 1 बजे पहुंचेंगे PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली कोरबा के इंदिरा स्टेडियम में मंगलवार को आयोजित की गई है। दोपहर 1.10 बजे उनका हेलीकाप्टर उतरेगा और एक बजकर 50 मिनट तक सभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम स्थल पर तीन लेयर में सुरक्षा व्यवस्था है। लगभग 250 मीटर दूरी पर बने पार्किंग स्थल पर वाहन खडी कराए जाएंगे और आमजनों को पैदल ही स्टेडियम पहुंचना होगा।
प्रधानमंत्री मोदी को सुनने डेढ़ किलोमीटर लाठी के सहारे पैदल चलकर सभा स्थल पहुंची 90 वर्षीय वृद्ध महिला
रायगढ़, जांजगीर, अंबिकापुर से भी बड़ी तादाद में लोग प्रधानमंत्री मोदी को सुनने के लिए पहुंच रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर मंगलवार को सुबह से ही इंदिरा स्टेडियम से ट्रांसपोर्ट नगर चौक तक वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया। इसकी वजह से स्टेडियम में संचालित रोटरी स्कूल के बच्चों के लिए भी छुट्टी के बाद वाहन सुविधा स्थगित रही।
छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार आज थम जाएगा। उससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंगलवार को छत्तीसगढ़ में दो चुनावी सभा होगी। कोरबा व भाटापारा में पीएम मोदी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024