अखबार वितरकों के हित में दो दिवसीय कैंप लगाने की मांग
जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ, जिला जांजगीर-चांपा के जिला अध्यक्ष बजरंग लाल यादव ने श्रम विभाग से जिले में दो दिवसीय कैंप लगाने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने विभाग को औपचारिक आवेदन सौंपा।
अध्यक्ष यादव ने बताया कि जिले के सभी अखबार वितरकों के लिए श्रम विभाग के माध्यम से हितग्राही कार्ड बनाए जाने आवश्यक हैं। इससे वितरकों को शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल सकेगा।

श्रम विभाग के अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि संघ द्वारा जिस दिन का प्रस्ताव किया जाएगा, उसी दिन जांजगीर-चांपा में विशेष कैंप आयोजित किया जाएगा। इस कैंप में जिलेभर के अखबार वितरकों का पंजीयन कर उन्हें हितग्राही कार्ड प्रदान किए जाएंगे।
संघ का मानना है कि इस पहल से लंबे समय से उपेक्षित अखबार वितरकों को सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ मिलेगा और उनका सामाजिक-आर्थिक उत्थान सुनिश्चित होगा।

Live Cricket Info