भाजपा सत्ता नहीं सेवा के लिए राजनीति करती है– हितानंद
कोरबा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस 17 सितंबर के अवसर पर प्रत्येक वर्ष भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा सेवा पखवाड़ा के रूप में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाया जाता है। जिसमें विभिन्न प्रकार के सेवा कार्य अलग-अलग क्षेत्र में कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित किए जाते हैं। इस वर्ष भी देश भर में मंडल स्तर पर सभी कार्यकर्ता सेवा पखवाड़ा आयोजित करने की दिशा में बैठकों का आयोजन कर रहे हैं। इसी क्रम में कोरबा नगर मंडल में बैठक संपन्न हुई।
जहां सभा के मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा छत्तीसगढ़ प्रदेश मंत्री रितु चौरसिया जी एवं कार्यक्रम के मुख्य वक्ता पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं MIC सदस्य हितानंद अग्रवाल जी रहे, उपस्थित थें। कार्यशाला की अध्यक्षता कोरबा मंडल के अध्यक्ष योगेश मिश्रा जी के द्वारा की गई। इस दौरान मंच पर सरजू अजय जी एवं सुकेश दलाल जी भी उपस्थित रहे कार्यक्रम के दौरान सफल मंच संचालन महामंत्री राहुल शुक्ला जी के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता गण, पाषर्दगण एवं मंडल के पदाधिकारी शामिल हुए। कोरबा की सभा को संबोधित करते हुए हितानंद अग्रवाल जी ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का 75वां जन्म दिवस है, प्रदेश नेतृत्व द्वारा तय किए गए कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि स्वच्छता अभियान, एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण, रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य शिविर, प्रधानमंत्री जी के जीवन पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म का प्रदर्शन, प्रबुद्ध वर्ग संवाद, दिव्यांग और जिले के अन्य विशिष्ट व्यक्तियों का सम्मान, वोकल फॉर लोकल का प्रचार प्रसार, प्रधानमंत्री जी पर चयनित पुस्तकों का वितरण, सांसद खेलकूद प्रतियोगिता, विकसित भारत चिकित्सा प्रतियोगिता, मोदी विकास मैराथन, प्रधानमंत्री जी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती 25 सितंबर को मनाना, गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती 2 अक्टूबर को मनाना जैसे कार्यक्रम कराए जाने हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि भाजपा सत्ता में सेवा के उद्देश्य से आती है। पिछले 11 सालों में नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली सरकार के किसी भी मंत्री पर भ्रष्टाचार के कोई आरोप नहीं लगे।

Live Cricket Info