August 7, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
रोजगार सहायक को किया गया पद से पृथकहर घर तिरंगा अभियान : बिहान की दीदियां देश सेवा में जुटीं, डेढ़ लाख तिरंगा बनाने का मिला ऑर्डरअवैध रेत भंडारण एवं परिवहन पर कड़ी कार्रवाईश्री रामलला दर्शन अयोध्या धाम योजना से बुजुर्गों को तीर्थयात्रा का मिल रहा सौभाग्यस्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग थीम के पर जनपद पंचायत डोंगरगांव में निकाली गई तिरंगा रैलीकस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय पेंदाकोड़ो में पार्ट टाइम टीचर पदों पर भर्ती“एक पेड़ – छत्तीसगढ़ महतारी के नाम” कोरबा में आज होगा बृहद वृक्षारोपण कार्यक्रमपीएम आवास निर्माण में लापरवाही: रोजगार सहायक बर्खास्तBSNL की 5G सेवाओं में हो रही देरी पर सांसद बृजमोहन ने उठाया सवालगुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी पर्व पर रायपुर से विशेष ट्रेन की चलाने की मांग
अपराधछत्तीसगढ़

EMD में छूट नहीं, ePBG में दोहरी चाल – टेंडर बना गोपाल कंवर का ‘खास पैकेज’ ! घोटाले की फिर शुरुआत?

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

कोरबा | ग्राम यात्रा छत्तीसगढ़
स्व. बिसाहू दास महंत मेमोरियल गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज असोसिएटेड हॉस्पिटल के नाम पर GeM पर जारी टेंडर (GEM/2025/B/6430573) में एक बार फिर एमएस डॉ. गोपाल कंवर की “नियोजित लीला” उजागर हो गई है। दस्तावेजों में स्पष्ट विरोधाभास, नियमों की अनदेखी और चहेते सप्लायर को लाभ पहुंचाने की साजिश की बू साफ-साफ आ रही है। राज्य सरकार के “सुशासन” के दावों को ठेंगा दिखाते हुए, मेडिकल कॉलेज से जुड़ी एक नई टेंडर प्रक्रिया में गड़बड़ी के संकेत सामने आए हैं। यह टेंडर 3 नग इंटरएक्टिव पैनल्स विद CPU की आपूर्ति के लिए निकाला गया है, उसमें ईएमडी (EMD) को लेकर बड़ा विरोधाभास सामने आया है। इस टेंडर में बिड डिटेल्स में e PBG केवल 0.01% (1200 रुपये ) दर्शाई गई है, जबकि एडिशनल टर्म्स एंड कंडीशन्स (ATC) में इसे 2% तक दर्शाया गया है। जानकारों का मानना है कि यह विरोधाभास किसी ‘चहेते सप्लायर’ को फायदा पहुंचाने के लिए जानबूझकर किया गया बदलाव हो सकता है।


EMD में नहीं दी छूट – जब मिलनी चाहिए थी

  • टेंडर की अनुमानित राशि 12 लाख से भी कम है
  • GeM की नीति कहती है कि ऐसे टेंडर में MSME को EMD से छूट मिलती है
  • पर यहां स्पष्ट रूप से छूट नकार दी गई

मतलब, MSME और स्टार्टअप्स को बाहर का रास्ता, ताकि सिर्फ वही बिडर बचे जिसे एमएस डॉ. गोपाल कंवर पहले से सेट करके बैठा था।


ATC में छुपा 2% का जहर – ePBG में जानबूझकर भारी शर्त

  • बिड डिटेल्स में ePBG मात्र 0.01% दिखाया गया है (GeM नियम के अनुसार)
  • लेकिन ATC में 2% डालकर छोटे ठेकेदारों की कमर तोड़ दी गई

मतलब, फॉर्मल दिखाने को हल्का EMD… और फाइनल सेलेक्शन में बड़ा झटका, ताकि जिसे एमएस डॉ. गोपाल कंवर चाहता है वही टेंडर ले जाए।


कॉलेज की जरूरत बताकर निकाला टेंडर – खेल पूरा एमएस ऑफिस से

  • टेंडर को कॉलेज की जरूरत बताकर निकाला गया, लेकिन निकाला अस्पताल से
  • पर पूरा नियंत्रण MS डॉ. गोपाल कंवर के ऑफिस से
  • और रिपोर्टिंग ऑफिसर ? फिर से डॉ. राकेश वर्मा !
  • वही जो पहले भी Consignee फाइलों में बार-बार आते रहे हैं

मतलब, नाम बदल-बदलकर स्क्रिप्ट वही… किरदार वही… और फायदा भी उन्हीं को।


GeM नियमों की धज्जियाँ उड़ाईं

विषयGeM नीतिटेंडर में स्थिति
EMD छूट₹50 लाख से कम में MSE को छूट❌ नहीं दी गई
ePBG0.01% स्वीकार्य❌ ATC में 2%
Traders पर रोककेवल ट्रेडर्स को छूट नहीं❌ सबको बाहर किया
Transparencyटेंडर सभी के लिए खुला हो❌ नियम Tailor-Made बनाए गए

अब जनता पूछेगी – एमएस डॉ. गोपाल कंवर कौन है जो हर बार नियम तोड़ता है ?

✅ एमएस डॉ. गोपाल कंवर कौन होता है जो ATC में मनमर्जी से 2% जोड़ देता है?
✅ एमएस डॉ. गोपाल कंवर कौन होता है जो MSME को बाहर कर देता है?
✅ एमएस डॉ. गोपाल कंवर कौन होता है जो वही ऑफिसर डॉ राकेश हर फाइल में फिट करता है?
✅ एमएस डॉ. गोपाल कंवर कौन है जो पब्लिक के टैक्स से कॉलेज के नाम पर खेल करता है ?

  1. इस टेंडर को तत्काल रद्द किया जाए
  2. EMD व ePBG की शर्तों की जांच हो
  3. डॉ. गोपाल कंवर की भूमिका पर प्रशासनिक समीक्षा हो
  4. MSME विरोधी रवैये पर सरकार जवाब दे
  5. स्वतंत्र एजेंसी से जांच और RTI में खुलासा हो

जब टेंडर में शर्तें ही “किसी खास” के लिए बनाई जाएं…
जब EMD और Performance Guarantee को ‘हथियार’ बना दिया जाए…
और जब टेंडर कॉलेज के नाम पर निकले पर कंट्रोल किसी MS के हाथ में हो…
तो समझ लीजिए — घोटाले की स्क्रिप्ट पूरी तरह तैयार है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close