मोबाइल फाइनेंस के नाम पर लाखों की ठगी करने वाला ‘लवली’ गिरफ्तार

रायपुर (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। मोबाइल फोन फाइनेंस कराने और लोन दिलाने के झांसे में लोगों को फंसाकर लाखों की ठगी करने वाला आरोपी सिमरन जीत सिंह अजमानी उर्फ लवली को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से 16 नग आईफोन बरामद किए गए हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग 15 लाख रुपये आंकी गई है।
ऐसे देता था ठगी को अंजाम
आरोपी लोन दिलाने का झांसा देकर लोगों के नाम से मोबाइल फाइनेंस कराता, लेकिन मोबाइल उन्हें न देकर खुद रख लेता था और लोन पास भी नहीं कराता। फाइनेंस कराए गए फोन की किश्तें पीड़ितों को चुकानी पड़ती थीं, जिससे उन्हें दोहरी आर्थिक चोट लगती थी।
केस का खुलासा ऐसे हुआ
प्रार्थिया महेश्वरी फुटान ने थाना गोलबाजार में रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी ने लाल गंगा मॉल और क्रोमा भाटागांव में उसके नाम से दो मोबाइल फाइनेंस कराए और उसे एक भी फोन नहीं सौंपा। जब प्रार्थिया ने लोन के बारे में पूछा तो आरोपी ने टालमटोल कर फोन बंद कर दिया और संपर्क से बाहर हो गया।
सायबर और एंटी क्राइम यूनिट की संयुक्त कार्रवाई
घटना को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी डॉ. उमेद सिंह के निर्देश पर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना गोलबाजार पुलिस की टीम ने तकनीकी विश्लेषण और लगातार निगरानी से आरोपी की लोकेशन ट्रैक की। कई बार लोकेशन बदलने के बावजूद पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी पर अन्य थानों में भी केस दर्ज
सिमरन जीत सिंह अजमानी उर्फ लवली के खिलाफ रायपुर के अन्य थानों में भी धोखाधड़ी की शिकायतें दर्ज हैं। इन मामलों में भी अब प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।
बरामद सामान
16 नग आईफोन अनुमानित मूल्य: ₹15,00,000/-, आरोपी का दोपहिया वाहन और अन्य दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं।
गिरफ्तार आरोपी का विवरण:
नाम: सिमरन जीत सिंह अजमानी उर्फ लवली
उम्र: 31 वर्ष
पता: महावीर नगर, वसंत विहार कॉलोनी, न्यू राजेंद्र नगर, रायपुर
टीम की सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में निरीक्षक यशवंत प्रताप सिंह, प्रभारी निरीक्षक परेश पांडेय, सउनि. अतुलेश राय, प्र.आर. प्रमोद वर्थी, आर. विक्रम वर्मा, दिलीप जांगड़े, विकास क्षत्रिय समेत कई पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि कोई भी फाइनेंस प्रक्रिया पूरी जांच-परख और अधिकृत चैनल से ही करें, और किसी झांसे में न आएं।
