शिवभक्तों की सेवा में जुटी पुलिस: प्रसादी वितरण से भक्ति और मानवता दोनों की मिसाल

कवर्धा (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। सावन के पावन महीने में कांवड़ यात्रा के दौरान भोरमदेव थाना परिसर के सामने भक्तों के लिए प्रसादी वितरण का सेवा कार्य जारी है। पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में चल रही इस पहल को श्रद्धालुओं और आम लोगों से भरपूर सराहना मिल रही है।
प्रसादी में चना, बूंदी और केला: सेवा में जुटा थाना स्टाफ
इस सोमवार, जो सावन का दूसरा सोमवार था, कांवड़ यात्रियों और श्रद्धालुओं को चना, बूंदी और केला प्रसादी स्वरूप वितरित किया गया। थाना स्टाफ स्वयं सेवा में जुटा रहा और पूरी श्रद्धा के साथ यात्रियों की सेवा की।
SDOP और थाना प्रभारी ने संभाला मोर्चा
सेवा कार्यक्रम के दौरान एसडीओपी कृष्णा चंद्राकर, थाना प्रभारी लालजी सिन्हा सहित पुलिसकर्मी यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा का पूरा ध्यान रखे हुए थे। भीड़ को व्यवस्थित करना, प्रसादी वितरण में सहयोग देना और यातायात सुचारू बनाए रखना—हर मोर्चे पर पुलिस सक्रिय दिखी।
श्रद्धालुओं ने की सराहना, बताया अनुकरणीय पहल
कांवड़ यात्रियों और स्थानीय श्रद्धालुओं ने पुलिस की इस सेवा भावना को “अभूतपूर्व और अनुकरणीय” बताते हुए आभार जताया। कई श्रद्धालुओं ने कहा, “ये सिर्फ प्रसादी नहीं, बल्कि सम्मान है हमारी आस्था का।”
एसपी धर्मेंद्र सिंह बोले – सेवा ही पुलिस की पहचान
पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने कहा: “सावन में शिवभक्तों की सेवा करना सौभाग्य है। पुलिस सिर्फ कानून व्यवस्था तक सीमित नहीं, समाज सेवा भी हमारी जिम्मेदारी है। इस पहल से न केवल श्रद्धालुओं को सुविधा मिलती है, बल्कि आपसी सद्भाव और सामाजिक सहयोग की भावना भी मजबूत होती है।”
आगे भी जारी रहेगा सेवा कार्य, लगेगा स्वास्थ्य शिविर
पुलिस प्रशासन ने घोषणा की है कि आगामी सावन सोमवारों को भी सेवा कार्य जारी रहेगा। प्रसादी वितरण, स्वास्थ्य जांच शिविर और यात्रियों की सहायता केंद्र भी लगाए जाएंगे।
भक्ति और जिम्मेदारी का ये संगम भोरमदेव में एक मिसाल बनता जा रहा है — जहां शिवभक्तों की सेवा में पुलिस प्रशासन पूरे मनोयोग से जुटा है।