नवनिर्वाचित डोमार समाज अध्यक्ष विजय कारण कलसे का शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए माननीय लखन देवांगन जी श्रम मंत्री 15 लाख रुपए का भवन समाज के लिए घोषणा
कोरबा जिले के अंतर्गत दर्री, जमनीपाली, अयोध्यापुरी प्रगति नगर अन्य में डोमार समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष विजय कारण कलसे का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया है इस अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय लखन देवांगन जी श्रम मंत्री थे एवं वरिष्ट अतिथि आर,पी खांडे राष्ट्रीय अध्यक्ष सिस्टा, राजकुमार समुद्रे, पूर्व अध्यक्ष डूमार समाज बिलासपुर, सिकंदर उसर वर्षा प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय सफाई कर्मचारी महासंघ मौजूद थे इसी कड़ी में सिकंदर उसर वर्षा ने डोमार समाज की समस्या से अवगत कराया उन्होंने कहा कि डोमार समाज के परिवार शहर की साफ सफाई करके अपना जीवन यापन कर रहे हैं उनकी जाति प्रमाण पत्र नहीं बनने के कारण उच्च शिक्षा में लाभ नहीं मिल रहा है जिसके कारण हमारे समाज की शिक्षा प्रणाली काम है जाति प्रमाण पत्र नहीं बनने से मजबूरी बस सफाई का कार्य कर रहे हैं उन्होंने मंत्री जी से आग्रह किया छत्तीसगढ राज्य अनुसूचित जाति आयोग की सूची में क्रमांक 24 पर अंकित हैं डोमार जाति प्रमाण पत्र नहीं बनाया जा रहा है और डोमार समाज का जल्द से जल्द शिक्षा हेतु जाति प्रमाण पत्र बनाया जबकि छत्तीसगढ़ राज्य सन् 2013 में जाति प्रमाण पत्र अस्थाई रूप से बनाया गया था और नगर पालिका निगम में लंबे समय से ठेका सफाई कार्य करने वाले कर्मचारियों को नियमित कारण किया जाए किया जाए एवम् सन 2008 में मास्टर रोल को नियमित कारण किए गए शेष बचे कर्मचारियों को भी तत्काल भारती ली जाए
इस अवसर पर माननीय मंत्री जी ने डोमार समाज को 15 लाख रुपए का भवन बनाने की घोषणा की एवं जाति प्रमाण पत्र सीधी भर्ती खोलने के लिए भी और अव शासन दिया है
इस अवसर पर तोमर समाज के अध्यक्ष विजय कारण कलसे, रामस्वरूप चौधरी जिलाध्यक्ष महादलित परिसंघ,राजकुमार अर्खेल मुन्नू चुहटेल, लल्लू गेराव, सुरेश तांबे, जालिम सिंह उसर वर्षा,सूरज सूरजमुखी, राजेश सूरजमुखी, कमल जनवारे, सत्यनारायण चुहटेल, विजय चौधरी, छोटे लाल बेरिया अन्य सामाजिक कार्यकर्ता सैकड़ो की संख्या मौजूद थे