छत्तीसगढ़

42 दिन का इंतजार…बस्तर से फिर उड़ सकते हैं विमान

https://www.facebook.com/share/Xojit7vcWzNoKuyP/?mibextid=oFDknk

बस्तर। बस्तर से लोग एक बार फिर हवाई यात्रा कर सकेंगे। सूत्रों से प्राप्त जानकारी की मानें तो 15 अक्टूबर से बस्तर से रुकी हुई हवाई सेवा शुरू हो सकती है। यानी आज से करीब 42 दिन बाद । दरअसल बस्तर के सांसद दीपक बैज के संसद में पूछ गए एक सवाल के जवाब में केंद्रीय नागर विमानन राज्यमंत्री ने जानकारी दी थी कि दो कंपनियां एलायड एयरलाइन्स तथा टर्बो एविएशन ने अलग-अलग मार्ग पर अपने विमान उड़ाने सहमति दी है। और आगामी 15 अक्टूबर से बस्तर से रुकी हुई हवाई सेवा शुरू हो सकती है। बता दें कि हवाई सेवा के जरिए बस्तर को प्रदेश तथा देश से जोडऩे के लिए लोग लगातार दबाव बना रहे हैं।

Related Articles

Back to top button