26 जनवरी को कोरबा आएंगे उद्योगपति गौतम अडानी, अडानी पावर प्लांट निरीक्षण की संभावना

कोरबा। देश के प्रमुख उद्योगपति Gautam Adani 26 जनवरी को कोरबा प्रवास पर रहेंगे। खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उनका हेलीकॉप्टर लैंको से अधिग्रहित Adani Power के पटाढ़ी स्थित पावर प्लांट परिसर में उतरेगा
लैंको पावर प्लांट के अधिग्रहण के बाद यह गौतम अडानी का कोरबा का दूसरा दौरा होगा। सूत्रों का कहना है कि वे पटाढ़ी में संचालित अडानी पावर प्लांट का निरीक्षण कर सकते हैं और भविष्य में प्रस्तावित विस्तार को लेकर रणनीति तैयार कर सकते हैं।
अडानी पावर प्लांट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस दौरे की पुष्टि करते हुए बताया कि अभी तक उनके आगमन की सूचना प्राप्त हुई है, हालांकि कार्यक्रम के विस्तृत विवरण को लेकर आधिकारिक जानकारी आना बाकी है।
उद्योग जगत में इस दौरे को महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि इससे क्षेत्र में औद्योगिक निवेश और रोजगार की संभावनाओं को लेकर नई दिशा तय हो सकती है।
Live Cricket Info