बैंक में फंसी राशि की वापसी हेतु विशेष पहल जिले में आपकी पूंजी, आपका अधिकार अभियान का शुभारंभ

वित्त मंत्रालय द्वारा दावा रहित जमा राषि के लिए जिला स्तरीय मेगा षिविर का आयोजन
गरियाबंद । वित्त मंत्रालय भारत सरकार द्वारा दावा रहित जमा राषि के लिए जिला स्तरीय मेगा शिविर का आयोजन किया गया। जिले में नागरिकों की अनक्लेम्ड बैंक राशि, फिक्स्ड डिपॉज़िट, बीमा दावे, पीएफ एवं अन्य निष्क्रिय वित्तीय संपत्तियों की वापसी को सरल बनाने के उद्देश्य से आज जिला पंचायत सभाकक्ष में ‘आपकी पूंजी, आपका अधिकार’ अभियान का औपचारिक शुभारंभ किया गया।
जिले में कुल 29 हजार 91 खातों में कुल 6.1 करोड़ की राशि जमा है। इस शिविर में एसबीआई गरियाबंद शाखा द्वारा विजय कुमार दुबे को 6 हजार 92 रूपये का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
इस शिविर में जमा राशि 23 लाख 17 हजार रूपये के कुल 53 खातों को सक्रिय किया गया। इस अभियान का प्राथमिक उद्देश्य नागरिकों को उनकी जमा लेकिन अप्राप्त वित्तीय संपत्तियों के प्रति जागरूक करना तथा उन्हें सरल प्रक्रिया के माध्यम से उनकी राशि वापस दिलाना है।
इस कार्यक्रम के दौरान रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया के महाप्रबंधक अमरेंद्र गुप्ता ने बताया कि 10 वर्ष या अधिक समय से निष्क्रिय बैंक खातों और अन्य वित्तीय संपत्तियों को अब यूडीजीएएम के पोर्टल के माध्यम से खोजा और दावा किया जा सकता है।
उन्होंने ने बताया कि तीन आसान चरणों में राशि प्राप्त करने की प्रक्रिया हैं। प्रथम चरण बैंक के किसी भी शाखा में जाए भले ही वह आपकी नियमित शाखा न हो, दूसरा चरण केवाईसी दस्तावेज जैसे आधार, पोसपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र, ड्राईविंग लाईसेंस के साथ फार्म जमा करें, तीसरा चरण सत्यापन के बाद ब्याज सहित मूलधन प्राप्त कर सकते है।
जिसमें आवश्यक दस्तावेज़ों की सूची सहित अनक्लेम्ड संपत्तियों की पहचान संबंधी विस्तृत जानकारी आवश्यक है। अधिक जानकारी के लिए अधिकारिक वाट्सअप नम्बर 99990-41935 में सम्पर्क कर सकते है।
कलेक्टर बीएस उइके ने कहा, नागरिकों की जमा पूंजी उनका वैधानिक अधिकार है। जानकारी के अभाव में वर्षों से लंबित वित्तीय राशि को लौटाने के लिए यह अभियान अत्यंत महत्वपूर्ण है।
हमारा लक्ष्य है कि जिले का कोई भी पात्र नागरिक अपनी जमा राशि से वंचित न रहे।
उन्होंने जिले के सभी बैंक अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे दावे की प्रक्रिया को सहज एवं पारदर्शी बनाते हुए ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में व्यापक जागरूकता सुनिश्चित करें, ताकि अधिक से अधिक नागरिक लाभान्वित हो सकें।
बैंक अधिकारियों ने बताया कि कई नागरिक दस्तावेज़ों की कमी, पुराने खातों की स्थिति या जानकारी के अभाव के कारण अपनी राशि वापस नहीं ले पाते।
अभियान के अंतर्गत पात्र नागरिकों को दस्तावेज़ सत्यापन, दावा दर्ज करने और राशि प्राप्त करने में पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाए
जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने पुराने बैंक खातों, परिवारजनों के निष्क्रिय खातों एवं अन्य वित्तीय अभिलेखों की जाँच कर निकटतम बैंक शाखा या यूजीडीएएम पोर्टल के माध्यम से अपनी लंबित राशि का दावा अवश्य करें, ताकि उनकी जमा पूंजी सुरक्षित रूप से उन्हें वापस मिल सके।
इस दौरान जिला अग्रणी बैंक के प्रबंधक विनीत मोहन खरे, जिला कोषालय अधिकारी प्रेमचंद खलखो सहित जिले के समस्त बैंको के प्रबंधक, प्रतिनिधि एवं खाते धारक उपस्थित थे।

Live Cricket Info