नक्सल नेटवर्क को बड़ा झटका: तेलंगाना में 37 नक्सली करेंगे आत्मसमर्पण

हैदराबाद । तेलंगाना में लंबे समय से सक्रिय कई टॉप नक्सली आज मुख्यधारा में लौटने की तैयारी में हैं। शनिवार दोपहर 3 बजे डीजीपी की मौजूदगी में कुल 37 नक्सली औपचारिक रूप से आत्मसमर्पण करेंगे। सुरक्षा एजेंसियां इसे नक्सल गतिविधियों पर बड़ा असर डालने वाली घटना मान रही हैं।
जानकारी के अनुसार आत्मसमर्पण करने वालों में नक्सलियों की केंद्रीय कमेटी का सदस्य आजाद उर्फ अप्पासी नारायण शामिल है।
इसके साथ ही कुख्यात नक्सली कमांडर हिड़मा का करीबी सहयोगी और बटालियन नंबर 01 में वर्षों से सक्रिय एर्रा भी आत्मसमर्पण करने वालों में होगा।
नक्सल तंत्र पर सीधा असर
हिड़मा के नजदीकी सहयोगी का सरेंडर सुरक्षा बलों के लिए नक्सल नेटवर्क पर सीधा वार माना जा रहा है। तेलंगाना पुलिस ने दोपहर 3 बजे प्रस्तावित प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस सामूहिक आत्मसमर्पण का आधिकारिक ऐलान करने की तैयारी कर ली है।

Live Cricket Info