Home छत्तीसगढ़ 210 नक्सलियों के सरेंडर के बाद उदंती एरिया कमांडर ने साथियों से...

210 नक्सलियों के सरेंडर के बाद उदंती एरिया कमांडर ने साथियों से की हथियार डालने की अपील

9
0

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर में शुक्रवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सामने 210 नक्सलियों के आत्मसमर्पण के बाद अब नक्सल संगठन के भीतर भी दरार दिखने लगी है। इस बीच उदंती एरिया कमेटी के एरिया कमांडर सुनील का एक पत्र सामने आया है, जिसमें उन्होंने अपने साथियों से मुख्यधारा में लौटने और सशस्त्र संघर्ष को समाप्त करने की अपील की है।

पत्र में सुनील ने लिखा है कि “सोनू दादा ने महाराष्ट्र में 61 और रूपेश दादा ने बस्तर में 210 कामरेडों के साथ हथियार डाल दिए हैं। अब फोर्स का दबाव बढ़ चुका है और हालात सशस्त्र आंदोलन के अनुकूल नहीं रहे। ऐसे में हमें भी जनांदोलनों के जरिए जनता की समस्याएं हल करने की दिशा में कदम बढ़ाना चाहिए।”

कमांडर ने आगे कहा कि “उदंती टीम गरियाबंद में सशस्त्र आंदोलन को विराम देने जा रही है। सभी यूनिट — गोबरा, सीनापाली, एसडीके, सीतानदी — से अपील है कि देर न करें और सही फैसला लें। पहले हमें बचना है, तभी संघर्ष आगे बढ़ाया जा सकता है।”

सुनील के इस पत्र को सुरक्षा एजेंसियां नक्सल संगठन के भीतर बढ़ती निराशा और आत्मसमर्पण की नई लहर के संकेत के रूप में देख रही हैं। सूत्रों के अनुसार, आने वाले दिनों में धमतरी, गरियाबंद और नुआपड़ा क्षेत्र के कई नक्सली भी सरेंडर कर सकते हैं।

यहां पढ़ें सुनील का पत्र…

 

 
HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें
Gram Yatra News Video

Live Cricket Info

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here